वर्ग 3 से 8 तक के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के  उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन कार्य संपन्‍न

वर्ग 3 से 8 तक के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के  उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन कार्य संपन्‍न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान (बिहार):

सिवान जिला सहित पूरे प्रखंडाधीन संकुल केंद्रों पर 27 सितम्बर से संचालित वर्ग 3 से 8 तक के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र- सह – उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन आज दिनांक 01 अक्टूबर को सम्पन्न  हो गई।

वही राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के निदेशानुसार अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र- सह – उत्तर पुस्तिकाओं की जॉच चिन्हित CRC में हुई

आपको बताते चले कि बगौरा पंचायत के (CRC) संकुल संसाधन केन्द्र लाल बहादुरी शास्त्री सह इंटर कॉलेज में प्रारंभिक विद्यालयों के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 के वर्ग 3 से 8 तक लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र – सह – उत्तर पुस्तिकाओं की जांच संकुलाधीन विद्यालयों से नामित प्रतिनियुक्त परीक्षकों द्वारा की गई।।

वही वर्ग 1 व 2 के छात्र/छात्राओं का ई – शिक्षकोष पोर्टल के माध्यम से आयोजित वर्ग l एवं ll की मौखिक परीक्षा के मूल्यांकन मूल विद्यालय में ही किया गया।

विभागीय निदेशानुसार दिनांक 03/10/2024 तक
प्रत्येक छात्र/छात्राओं के परिणाम को मूल्यांकन पंजी में अंकित करना हैं और प्रगति पत्रक पर भी विद्यार्थियों के परिणाम को अंकित करने का काम इसी अवधि में पूरा करना हैं।

ताकि दिनांक 05/10/2024 को छात्र /छात्राओं का परीक्षा परिणाम प्रकाशन अभिभावक शिक्षक बैठक (PTM) में किया जाना हैं।

विद्यालय प्रधान का दायित्व होगा कि वर्गवार संधारित प्रगति पत्रक को कार्यक्रम के बाद पुनः प्रगति पत्रक को वापस संग्रहण करते हुए सुरक्षित रखेंगे।

ताकि वार्षिक परीक्षा के पश्चात् प्रत्येक छात्र/ छात्राओं को प्रगति पत्रक हस्तगत कराया जा सके।

वही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के निदेशानुसार सम्बंधित केन्द्रों के विद्यालय प्रधान को मूल्यांकन निदेशक के रूप में नामित किया गया था। ताकि उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन ससमय हो।

बगौरा CRC मूल्यांक केन्द्र के प्रधान ओम प्रकाश सिंह मूल्यांक निदेशक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक किये।

तथा मध्य विद्यालय बगौरा के डॉ मिथिलेश कुमार और UMS बगौरा संस्कृत के अखिलेश्वर मिश्र प्रधान परीक्षक के रूप में मूल्यांकन कार्य को लेकर सक्रिय रहकर सफलता पूर्वक मूल्यांकन कार्य सम्पन्न कराया।

वही मूल्यांकन कार्य समाप्ति पश्चात् परीक्षक अपने मूल विद्यालय में जायेंगे।

परीक्षक : अमरेन्द्र तिवारी, सुधांशु कुमार ठाकुर, देवेन्द्र सिंह, विजय शंकर, ललन राम, जनार्दन सिंह, उत्तम कुमार, रेखा कुमारी, कुणाल कश्यप, प्रेमनाथ प्रसाद, कांति कुमारी, मनीष कुमार, आशिया परवीन , संध्या कुमारी, संजीता कुमारी, अमित राम, आदि ने उत्तर पुस्तिकाओं की जॉच गहनता पूर्वक किया।

यह भी पढ़े

स्मार्ट मीटर के विरुद्ध राजद कार्यकर्ताओ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धारणा

मशरक की खबरें :  स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का धरना प्रदर्शन

जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की लद्दाख को लेकर क्या मांगें है?

दो दशक बाद लेबनान में फिर घुसी इजराइली सेना,क्यों?

रघुनाथपुर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद ने दिया एकदिवसीय धरना

Leave a Reply

error: Content is protected !!