दुर्घटना के आठ दिन बाद भी ट्रैक्टर  ट्रॉली सड़क किनारे पड़ा

दुर्घटना के आठ दिन बाद भी ट्रैक्टर  ट्रॉली सड़क किनारे पड़ा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)

दाउदपुर (मांझी) दाउदपुर बाजार एनएच 85/531 पर विगत सप्ताह शनिवार को डम्फर ट्रेक्टर की दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो जाने व इस घटना के आठ दिन बाद भी दुर्घटनाग्रस्त ट्रेक्टर ट्रॉली आज भी सड़क के किनारे किसी बड़े दुर्घटना को दावत देरहा है।

बताते चले कि उक्त ट्रेक्टर ट्रॉली को उठाने व हटाने की कवायद भी स्थानीय पुलिस मुनासिब नही समझते। जिससे आये दिन लोगो व राहगीरों में किसी अन्य हादसे का डर बना रहता है। मालूम हो कि दाउदपुर में बस या अन्य छोटे बड़े वाहनों के लिए कोई पड़ाव नही होने से प्रतिदिन छपरा सिवान मुख्य मार्ग के किनारे से ही लोग अपनी यात्रा का आरंभ करते है किसी भी यात्री को छपरा या सिवान जाना रहता है तो दाउदपुर एनएच के किनारे खड़े होने या रोड मार्ग क्रॉस करना

उनकी मजबूरी होती है। ऐसे में आम जनता को ट्रेक्टर ट्रॉली देख घटना की दृश्य दिखाई देने लगते है। जिससे लोगो मे एक भय बना रहता है मुख्य मार्ग होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़ी रहने से ग्रामीण मार्ग से आने जाने वालों के लिए सड़क क्रॉस करना भी खतरे से खाली नही रहता। यहाँ तक कि छोटे बड़े वाहनों के खड़े होने के मुनासिब स्थल उपब्ध नही रहने से मजबूरन सवारी गाड़ी सड़क के किनारे खड़े करने पर मजबूर है।

यह भी पढे़

‘BJP के सामने न हमने कभी घुटने टेके, न ही मेरा परिवार कभी नतमस्तक होगा’, ED की छापेमारी पर बोले लालू यादव

शंकराचार्य जी का हुआ काशी में शुभागमन

कई घंटे जाम से जूझता रहा बड़हरिया, परेशान रहे लोग

बड़हरिया धूमधाम से मनायी गयी होली, रंगों में सराबोर हुए लोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!