जमानत मिलने के बाद भी एक सप्ताह तक रिहा नहीं हाे पाएंगे लालू यादव, समर्थकों में निराशा
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की रिहाई का उनके समर्थकों को बेसब्री से इंतजार है। उनके समर्थक हर दिन पटना में उनके स्वागत करने की राह देख रहे हैं। लालू यादव से संबंधित एक-एक खबर की हर जानकारी लेते रहते हैं। आज मंगलवार को लालू यादव की रिहाई में देरी की खबर आते ही उनके समर्थकों में निराशा छा गई। हालांकि उनका कहना है कि देर ही सही लालू आएंगे तो जरूर।
दरअसल कथित चारा घोटाला में 17 अप्रैल को लालू को रांची हाई कोर्ट से बेल मिल गई । इसके बाद बेल ऑर्डर दिल्ली के तिहाड़ जेल और एम्स, दिल्ली में पहुंचने में तीन दिन का वक्त लगना था। इसके बाद खुद लालू या उनके वकीलों द्वारा बेल बांड भरना था। इस पूरी प्रक्रिया के बाद उम्मीद थी कि आज 20 अप्रैल को लालू रिहा हो जाएंगे।
लालू यादव के करीबियों ने बताया कि रांची हाईकोर्ट में कोविड संक्रमण की गंभीर स्थिति के कारण न्यायायिक कार्य बाधित है। जिसके कारण हाई कोर्ट के वकील 25 अप्रैल तक न्यायायिक कार्यो से अलग रहेंगे। अब 25 अप्रैल के बाद ही बेल बांड भरा जा सकेगा और लालू यादव रिहा हो पाएंगे। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मई के पहले सप्ताह में ही लालू की रिहाई की उम्मीद है।
बता दें कि रांची हाई कोर्ट ने आधी सजा काट लेने के आधार पर लालू को सशर्त्त जमानत दी है। इसके लिए लालू को एक-एक लाख के बांड और दस लाख रुपये जुर्माना भरना है। जमानत के बाद भी लालू अपनी जगह नहीं बदल सकेंगे, उन्हें अपना पासपोर्ट आदि कोर्ट में जमा कराना है।
फिलहाल वे एम्स, दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं। बेल बांड भरने के बाद एम्स के डॉक्टरों के सलाह के बाद ही वे पटना आएंगे।
यह भी पढ़े
संतान पैदा करने के लिए कैदी को मिली 15 दिन की पैरोल.
राकेश मामा आप (चांद) थे जिसकी उपस्थिति में हमलोगो के लिए रोज पूर्णिमा था-रितेश
लोन की किश्त नहीं देने पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला.
सीवान डीएम के आदेश को नहीं मान रहे है कोचिंग व निजी विद्यालय के संचालक
Raghunathpur शहीद खेल मैदान में कल से लगेगा सब्जी बाजार
Raghunathpur: हरनाथपुर चंवर में आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख