शिलान्यास के डेढ़ वर्ष बाद भी दिलशादपुर से हुलेसरा सड़क निर्माण नहीं हाेने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सहसरांव पंचायत के दिलसदपुर से हुलेसरा मीडिल स्कूल तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास हुए डेढ़ वर्ष से अधिक होने के बाद भी नहीं बनी है।
जिससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क के बीचोबीच पहुचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का शिलान्यास होने के बाद से सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके कारण सड़क जानलेवा हो गयी है।
ग्रामीणों ने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने दिलशादपुर से लेकर हुलेसरा मिडिल स्कूल तक मुख्यमंत्री सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया था। जिसके निर्माण पर लगभग एक करोड़ रुपया खर्च होना था।
लेकिन संवेदक द्वारा सड़क का निर्माण कार्य लगाकर बिगत एक वर्षो से अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही है। सड़क का अधुरा निर्माण होने के कारण सड़क के बीचोंबीच कई जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। प्रदर्शन करने वालो में नन्द कुमार राय , महंथ यादव , अजीज मियां , राजदेव यादव , चंदन कुमार , रवि कुमार , दीपक कुमार आदि शामिल थे ।
इस संबंध में ग्रामीण कार्य प्रमंडल महाराजगंज के सहायक अभियंता रामनारायण महतो ने बताया कि बहुत जल्द काम शुरू कराया जाएगा ।
यह भी पढ़े
न्यूज़ पोर्टल ‘आपका हरकारा’ के द्वारा जयशंकर प्रसाद पर ई-परिचर्चा का हुआ आयोजन.
सिधवलिया की खबरें : युवाओं का आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
रात्रि प्रहरियों की बैठक आगामी चार फरवरी को
आर के करंजिया की पुण्यतिथि पर डेमोक्रेटिक राइटर्स एसोसिएशन की हुई स्थापना
आर्थिक सर्वेक्षण में 9.2% विकास दर होने की जतायी गयी उम्मीद संतोषजनक है,कैसे?