अभिभावकों के समझाने के बाद भी बाइक से परीक्षा देने जाना दो छात्रों को पड़ा महंगा, जान से हाथ धोना पड़ा

अभिभावकों के समझाने के बाद भी बाइक से परीक्षा देने जाना दो छात्रों को पड़ा महंगा, जान से हाथ धोना पड़ा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की हुई मौत के बाद देवरिया उज्‍जैन टोला में पसरा मातम

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया उज्जैन टोला गाँव के दो छात्रों की सड़क हादसे में हुई मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है! इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी एक युवक का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है।

घटना बुधवार को 4 बजे के करीब उस वक्त हुई  जब एक आपाची बाईक पर सवार तीनों इंटरमीडिएट की परीक्षार्थी परीक्षा देकर खैरा रामपुर कला से अपने घर लौट रहे थे!  तभी मुख्य मार्ग पर गौरा के पास तीनों ट्रक की चपेट में आ गए!

मौके पर ही दो परीक्षार्थियों ने दम तोड़ दिया! जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया! मृतक दोनों प्लस टू अवध उच्च विद्यालय, चैनपुर चरिहारा के छात्र थे!   अभिभावकों के समझाने के बावजूद बाईक से परीक्षा देने गए थे!

अभिभावक चाहते थे कि उनके बच्चे चार चक्का वाहन से सुरक्षित परीक्षा देने जाए! पर छात्रों की जिद्द मौत का कारण बन गया! हादसे के बाद पुरा परिवार सदमे में है!

मृतक दोनों युवक देवरिया उज्जैन टोला गाँव के रंजय सिंह उर्फ मिंटू सिंह के पुत्र आदित्य कुमार एवं भास्कर सिंह उर्फ भाषण सिंह के पुत्र अंकित कुमार अमन है। मृतक दोनों युवक का उम्र करीब 17 वर्ष था। अपने परिवार के दोनों छोटे पुत्र थे!

उधर पोस्टमार्टम के बाद शव गाँव पहुंचते ही परिजनों की चित्कार से महौल गमगीन हो गया! जिस कारण दरवाजे पर इक्कठी भीड़ में शामिल सभी की आंखें नम हो गयी!

बुधवार को इसी मार्ग पर तीन छात्रों की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है! लोगों का कहना है कि नजदीक केन्द्र होता तो इस तरह की घटनाएं नहीं होती! 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए छात्रों को 8 बजे सुबह कराके की ठंढ और कोहरे की बीच परीक्षा के लिए केन्द्र जाना पड़ रहा है!

जिस कारण इस तरह की घटनाओं की संख्या बढी है! स्थानीय मुखिया अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवक बहुत ही तेज तरार थे। दोनों युवक का व्यवहार बहुत ही अच्छा था। इस तरह सड़क हादसे में दोनों की मौत काफी दुखद है!

यह भी पढ़े

ताड़ी उत्पादन व बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का होगा सर्वेक्षण

बहेरवां में बैंक खुलवाने को ले सांसद को दिया आवेदन

 बिस्तर पर बैठे-बैठे 152 किलो की महिला ने यूं घटाया 88 किलाेे वजन 

केवल कच्चा मांस खाकर जिंदा है यह व्‍यक्ति, बताया-सेहत पर पड़ा कैसा असर 

Leave a Reply

error: Content is protected !!