दस साल बाद भी खत्म नहीं हुई दहेज की चाहत, विवाहिता की मौत.
मोतिहारी में दिनदहाड़े दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के मधेपुरा में पुलिस ने दहेज के आरोपियों को नहीं पकड़ने की वजह से लोगों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया। ये मामला नयानगर गांव का है। यहां एक हफ्ते पहले दहेज के कारण विवाहिता को जलाकर मार दिया गया था। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने से मृतका के परिजन काफी नाराज हैं।
परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया। वहीं घंटों बाद थाने पहुंचे एसडीपीओ सतीश कुमार ने मृतकी के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और उन्हें गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मृतका के परिजनों के लिखित आवेदन पर सास, ससुर एंव पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
जानकारी के अनुसार, नयानगर गांव में एक हफ्ते पूर्व दहेज की मांग को लेकर विवाहिता स्नेहा के पति और ससुराल वालों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था। वहीं जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान स्नेहा की मौत हो गई।
वहीं बाद में मृतका स्नेहा के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ उदाकिशुनगंज थाना में लिखित आवेदन देकर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। लेकिन सात दिन बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर हैं। आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर परिजनों ने थाने का घेराव किया। साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
बिहार के मोतिहारी जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मंझार गांव में बुधवार को एक दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक दुकानदार मंझार के श्रीभगवान सिंह का पुत्र विवेक कुमार है। गोली मारने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे।
गोली मारने वाले की पहचान गांव के बृजकिशोर सिह का पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि विवेक के घर के पीछे गोलू का जमीन है। उसी जमीन पर विवाद थी। एक-दो फीट का मामूली विवाद बताया जा रहा है।
सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सुनील कुमार सिह पुलिस बल के साथ पहुंच अपराधी को पकड़ने के लिये छापेमारी शुरू कर दी है। रोते-बिलखते परिजनों को उन्होंने तुरंत अपराधी को पकड़ने का आश्वासन दिया है। घटना के बाद घर में मातम छा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। गांव में कोहराम मचा हुआ है।
इसे भी पढ़े..
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार.
- मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रवीण झा सहित 6 गिरफ्तार.
- देशभर में लागू होगा दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश, कार में भी मास्क पहनना हुआ जरूरी
- तब मुख्तार अंसारी को रास्ते में ही मारने की थी साजिश,एक विधायक ने दी थी 50 लाख की सुपारी!