कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में भी रोटी बैंक के सदस्यों ने निराश्रितों को परोसा भोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
शनिवार को जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित”रोटी बैंक पटना” के तत्वावधान में लॉकडाउन में भी रोटी बैंक के समर्पित सदस्य समाज के निराश्रितों, असहायों, निर्धनों आदि को सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए भोजन की मुहैया करा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सन ऑफ गोस्वामी योगीराज आर्यन गिरी के नेतृत्व में पटना बापू सभागार, ज्ञान भवन, गांधी मैदान गोलंबर, एग्जीबिशन रोड, पटना मौर्या होटल के सामने, पटना आकाशवाणी के आदि सामने खोज-खोज कर रोटी बैंक के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन वितरण किया गया। कोरोना काल के दौरान लागू लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन करते हुए सात बजे तक बेसहारों और जरुरतमंदों के बीच भोजन वितरण कर दिया। साथ ही, कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए सभी भोजन लेने वालों को मास्क भी मुहैया कराया गया। सभी के हाथों को सैनिटाइज्ड कर दूर से ही उन्हें भोजन परोसा गया। ऐसे तो आज हॉस्पिटल छोड़कर अन्य लोगों को खिलाने के लिए खोजना पड़ा। रोटी बैंक के संचालक युवा समाजसेवी सन ऑफ गोस्वामी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि हमारी जिंदगी का यही मकसद है कि हम दूसरों के काम आ सकें। उन्होंने कहा कि जीना उसी का जीना,जो काम आये दूसरों के। उन्होंने संकल्प दुहराते हुए कहा कि जरुरतमंदों और असहायों के लिए हमारी सेवा हरहाल में चलती रहेगी,जरुरतमंदों तक पहुंचती रहेगी। वर्षों से चली आ रही हमारी सेवा की आदी हो चुके लोगों का कहना है कि आपकी सेवा ऊपरवाला देख रहा है। दिखावा तो सिर्फ स्वार्थ के लिए किया जाता है। इस अवसर पर गोपालगंज जिले माधोपुर के निवासी और समाजसेवी मुकेश कुमार गिरि ने 101 थाली जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए समर्पित किया। जिसमें रोटी, चना की सब्जी, हलवा और एक-एक ब्रिटानिया बिस्किट का पैकेट शामिल था। वहीं आज के रोटी बैंक पटना के सक्रिय कार्यकर्ता सुनील यादव जी ने अपने युवा साथियों के साथ प्रशासन को सूचना कर अपनी जान की परवाह किए बिना जरूरतमंदों तक अपनी सेवा पहुंचाने में अदम्य साहस दिखाया। क्योंकि कोरोना महामारी के इस दौर में लोग घरों में दुबके पड़े हैं। श्री यादव हमें इस पुनीत कार्य की संपन्नता में पूर्ण सहयोग करते हैं,अपितु हमें सेवा कार्य करने के लिए अभिप्रेरित भी करते रहते हैं। इस मौके पर विकास कुमार, अल्ताफ राजा, जितेंद्र कुमार सहित अन्य जुझारु और समर्पित सदस्यों ने अपनी सेवा प्रदान की ।
यह भी पढ़े
अपराधियों ने कुख्यात अपराधी बाबर आजम को मारी गोली, मौके पर हो गई मौत
सीवान शहर के केपीएस मॉल में हुई लाखों की चोरी
सीवान के पचरुखी के एक ही घर में मिले 50 सांप व सैकड़ों अंडे
पचरुखी में फिर मिले 03 कोरोना संक्रमित
गेहूं के खेत से बाल काटने को लेकर हुआ विवाद,दो जख्मी
पत्नी के अवैध संबंध को लेकर हुई मारपीट
स्व0 रामाकांत पाठक एक निडर और जुझारू स्वभाव के व्यक्ति थे : उपेंद्र नाथ तिवारी