हड़ताल के 30 वें दिन भी आशाओं ने किया सीएचसी पर प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान) :
अपने हड़ताल के 30 वॉ दिन भी आशा अपने मांगो के समर्थन में सीएचसी पर धरना प्रदर्शन को जारी रखा । आंदोलन का नेतृत्व कर रही मालती कुंवर एवं मीरा देवी ने बताया कि सरकार जब तक उनकी मांगों को नही मान लेती । उनका आंदोलन जारी रहेगा ।
इधर लगभग 25 दिनो तक आशा स्वास्थ्य सेवा को लगभग बाधित कर रखा था । इनके हड़ताल पर चले जाने के कारण टीकाकरण का कार्य बाधित हो गया था लेकिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेंद्र कुमार सिंह ने आशाओं से बात चीत कर स्वास्थ्य सेवा बाधित नही करने पर राजी करा आउट डोर , टीकाकरण आदि का कार्य बिना किसी बाधा के शुरू करा दिया है।
आशा संघ के अध्यक्ष मालती कुंवर ने बताया कि उनका आंदोलन जारी है । उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य आशा के सहयोग के बिना संभव नही है । टीका भले ही केंद्रो पर पहुंच रहा होगा लेकिन बच्चो को पहुंचाना आशा की जिम्मेवारी है । हम हड़ताल पर है । इसलिए टीकाकरण कार्य सफल नही है ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन का समय हुआ निर्धारित
आजादी का अमृत महोत्सव,मेरी माटी,मेरा देश हर घर तिरंगा,36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर
सिसवन की खबरें : थाना परिसर में जनता दरबार में पांच मामलों का हुआ निपटारा
रघुनाथपुर : दो दशक बाद चली गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सीवान का दक्षिणांचल
मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी की मिटटी का हुआ नमन
रघुनाथपुर में सुबह सुबह बेखौफ अपराधियो ने कई जगहों पर कई राउंड गोलीबारी कर फैलाया दहशत
पीपी, जीपी, स्पेशल पीपी व एपीपी के लिये कुछ और वकीलों के नियुक्ति के लिये सरकार ने मांगा नाम