जनता राज में मंदिर भी नही है सुरक्षित,चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर किया चोरी
रघुनाथपुर के निखतिकलां हनुमान मंदिर से हुई है चोरी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
जनता राज या सुशासन राज जैसे नामो का नामकरण अपने स्वार्थ के लिए सभी राजनीतिक दले करते है.आज बिहार में जदयू-राजद
गठजोड़ वाली सरकार का जनता राज है जिसमे इंसान के घरों और दुकानें क्या भगवान के मंदिरे भी सुरक्षित नही है।सीवान में बीती रात एक मंदिर का ताला तोड़कर चोरों द्वारा चोरी किए जाने की खबर आ रही है।
रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के निखतिकलां गांव के पोस्ट ऑफिस के पास स्थित हनुमान मंदिर से बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर चढ़ावे के 20 से 25 हजार रुपये,आहूजा कम्पनी के दो वाल बॉक्स,करीब दस जोड़ी फुलहा झाल इत्यादि कीमती सामानों की चोरी हुई है.
जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को ग्रामीण स्वामीनाथ सिंह ने दी है।
यह भी पढ़े
कागजों में ही क्यों रह गई दुष्कर्म पीड़िताओं की सुरक्षा?
वाराणसी,दशाश्वमेध जंगमबाड़ी में सिलेंडर के धमाके से मकान की छत उड़ी, मलबे में पांच दबे
नगर निकाय चुनाव के दिन शिक्षकों को दिया जाय अवकाश