Breaking

मतदाता जागरूक को लेकर संध्या चौपाल आयोजित

मतदाता जागरूक को लेकर संध्या चौपाल आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):


आगामी लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक लोग मतदान में हिस्सा लें, इसे लेकर प्रखंड क्षेत्र में लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में  सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के भलुआं स्थित बीएसबी अंबेडकर कॉलेज परिसर में शनिवार की देर शाम बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की अध्यक्षता में संध्या चौपाल का आयोजन किया. इसका संचालन प्राचार्य ईं आलोक कुमार ने किया। बीडीओ श्री गिरि ने कहा कि आप समाज के प्रबुद्ध वर्ग से आते हैं ,इसलिए आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। आप जब गांव के चौपाल पर बैंठे तो ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

आमलोगों को बतावें कि लोकतंत्र में वोट सबसे ताकतवर है। वोट की चोट से ही सरकार बनती है। बीडीओ श्री गिरि ने वोट के महत्व के बारे में उपस्थित लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी मतदान प्रतिशत बढ़ाने में लग जाय। समाज के कमजोर वर्ग को लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें।बताया कि जो नये मतदाता बने हैं, उनका मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए “मेरा पहला वोट देश के लिए” अभियान चलाया जा रहा है।

ताकि नए मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराया जा सके। कहा कि सभी लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होना चाहिए और मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहने की बात बताई। साथ ही, उपस्थित मतदाताओं से सुझाव भी प्राप्त किये गए। मौके पर पूर्व प्राचार्य रामावतार यादव ने कहा कि लोकतंत्र में मनचाहा सांसद बनाने का सबसे बड़ा हथियार वोट है।इसलिए हमे इसका हरहाल में प्रयोग करना चाहिए।उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन सबसे पहले बूथ पर जाकर वोट डालना है।

उसके बाद ही अन्य कार्य करें। वोट लोकतंत्र की खूबसूरती है। मौके पर प्राचार्य ईं आलोक कुमार, प्रो नेसारुल हक,प्रो राजेश राम,प्रो राजेंद्र रावत, प्रो मुर्तुजा अली, प्रो शशिकांत मिश्र, प्रो इंद्रजीत राम,प्रो फारुक, प्रो शमीम अहमद,प्रो शैलेश कुमार, प्रो नीलकांत सिंह निराला, प्रो धर्मवीर, विश्वकर्मा यादव, निशांत कुमार, सुनील यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े

हिंदू नववर्ष का क्या है महत्व ?

झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख

चुनौतियों को अवसर में बदलें युवा-उपराष्ट्रपति

गर्मी में अमृत के समान है घड़े का पानी

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे दस प्रश्न!

सद्भावना एवं गौ संगोष्ठी में सामाजिक सद्भाव,समरसता सहित आपसी सम्बन्धों में पारदर्शिता बढ़ाने व गौरक्षण पर दिया गया बल

मैं 2047 के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं-पीएम मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!