Breaking

विद्यालय में हर मूलभुत सुविधाओ को करे बहाल :  अमनौर विधायक

विद्यालय में हर मूलभुत सुविधाओ को करे बहाल :  अमनौर विधायक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अमनौर विधानसभा क्षेत्र के सभी उच्‍च विद्यालयों के प्रधानाध्‍यापकों की बैठक संपन्‍न

 

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

उच्च विधालयो के सर्वांगिण विकास को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने अमनौर विधानसभा अंतर्गत सभी उच्च विद्यालयो के प्रधानाध्यापकों की एक आवश्यक बैठक बुलाई।प्रखण्ड मुख्यालय के बीआरसी सभागार में गुरुवार को बैठक आयोजित हुई।जिसमें अमनौर मेकर परसा हाई स्कूल के सभी प्रधानाध्यापक ने भाग लिये। इस दौरान विद्यालय के विकास के साथ बच्चो की मूल सुविधाओ को कैसे बहाल की जाय इस पर विशेष रूप से बैठक में चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अमनौर भाजपा बिधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटु ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य हुई है।बच्चों को किताब से लेकर पोषाक, छात्रवृति,बैठने के लिए बेंच विधालयो की भवन पीने के लिए शुद्ध पानी की सरकार ने ब्यवस्था की है। इसके बावजूद भी बिद्यालय में कोई असुविधा दिखती है हमलोग आपस मे पहल कर उस समस्या को निराकरण करेंगे। बच्चे ही हमारे भविष्य है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनका मौलिक अधिकार है।उन्होंने शिक्षकों से कहा सभी लोग जिमेवारी से कार्य करे,जिससे राज्य स्तर पर अमनौर का बिद्यालय रॉल मडल के रूप में विकशित हो सके।जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय सिंह ने कहा कि बिधायक के मार्गदर्शन में शिक्षक बिद्यालय बिकाश की गति प्रदान करे,एक सप्ताह के अंदर प्रबन्ध समिति के गठन की समीक्षा कर समिति का रिनिवल करे ,जिससे ससमय बिद्यालय का बिकाश कार्य हो सके।सभी विधालयो में अनिवार्य रूप से बढ़िया श्रेणी की टेबल कुर्शी, सभी वर्ग कक्ष में पंखा, अलग अलग बालक बालिका का शौचालय,पानी पीने के लिए आरओ की ब्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए।बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ बिभु विबेक,सीओ सुशील कुमार,अमनौर बीइओ संजय सिंह,इंदु देवी,बीआरसी अमरेश कुमार, अनंतदेव हरिवंशी, शिक्षक राजेश कुमार,हरेश्वर सिंह,समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सीवान के नथनपुरा में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, महिला की मौत, पांच लोग घायल

9 रुपये में घर आएगा LPG सिलेंडर! इस Mobile App पर करें बुकिंग, ये रहा प्रोसेस

बिहार में 37,440 माध्यमिक शिक्षकों की होगी बहाली, हर विषय में रिक्‍त हैं पद; जल्‍द जारी होगा शेड्यूल

Leave a Reply

error: Content is protected !!