मेरे खून का एक-एक कतरा देश को मजबूत करेगा
@ रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लोह पुरुष सरदार पटेल की जयंती मनाई गई
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी रामनगर / नगर कांग्रेस कमेटी की ओर सेपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वह लोह पुरुष सरदार पटेल की जयंती मनाई गई कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती इंदिरा गांधी वह लोह पुरुष सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।उक्त अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी देश हित में कई कार्य और महत्वपूर्ण फैसले लिए आयरन लेडी के नाम से मशहूर श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया उन्होंने अपने अंतिम भाषण देश को संबोधित करते हुए भुवनेश्वर में कहां की मुझे चिंता नहीं कि मैं जीवित रहूं या नहीं रहूं जब मेरी जान जाएगी मेरे खून का एक एक कतरा देश के काम आएगा।
भारत को जीवित करेगा मजबूत करेगा इंदिरा जी ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।वक्ताओं ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर कहां की अखंड भारत के निर्माण में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिन्होंने देश की 562 रियासतों का भारत में विलय कराकर भारतीय एकता के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया यही नहीं सरदार पटेल जी का स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।सरदार पटेल द्वारा देश के लिए दिए गए महत्वपूर्ण योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बैठक में प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतनाम सिंह, विपिन सिंह, हीरालाल, जावेद खान, इमरान मिर्जा, गुड्डू भाई, विनोद सेठ, मौलाना हाफिज शरीफ, मोनू कुरैशी, इरफान भाई आदि लोगों उपस्थित थे