कोविड-19 टीकाकरण की शत प्रतिशत सफलता को आज से जिले में हर घर दस्तक अभियान
अब घर-घर जाकर वंचित लोगों को लगाया जाएगा टीका:
अभियान संचालन के लिए सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ की बैठक:
टीकाकरण के लिए जिले के 5.56 लाख घरों में दस्तक देगी मोबाईल टीम:
हर घर दस्तक अभियान के लिए बनायी गयी 636 मोबाइल टीम:
प्रचार-प्रसार द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक
श्रीनारद मीडिया‚ पूर्णिया, (बिहार):
कोविड-19 से नियंत्रण एवं इससे सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति का शत प्रतिशत टीकाकरण आच्छादन के लिए जिले में आज से हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की जा रही है। पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर अब एएनएम द्वारा सभी घरों में जाकर टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगाया जाएगा। 16 से 20 एवं 22 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के द्वारा अबतक कोविड-19 टीका का पहला या दोनों डोज नहीं लगा सके सभी व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने हर घर दस्तक अभियान द्वारा जिले में अबतक टीकाकरण से वंचित सभी लोगों को टीका लगाने का निर्देश दिया है।
अभियान संचालन के लिए सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ की बैठक:
हर घर दस्तक अभियान द्वारा जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिलाधिकारी राहुल कुमार के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ जिला प्रतिरक्षण सभागार में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को अभियान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने कहा कि सभी प्रखंड में अभी भी बहुत से लोग हैं जो अबतक कोविड-19 टीका का एक भी डोज नहीं लगाए हैं। अभियान के द्वारा ऐसे सभी लोगों का टीका सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ऐसे लोग जिसका दूसरा डोज के लिए समय सुनिश्चित हो गया है उन्हें भी टीका लगाया जाना है। टीकाकरण से वंचित गर्भवती और धात्री महिलाओं को भी टीका लगाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, डीआईओ डॉ. विनय मोहन, डीसीएम संजय दिनकर, डीएमएनई, डिटीएल केयर, यूनिसेफ समन्यवक, यूएनडीपी भीसीसीएम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
टीकाकरण के लिए जिले के 5.56 लाख घरों में दस्तक देगी टीम: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान जिले में 07 दिन तक चलाया जाएगा जिसमें 16, 18, 20, 22, 23 25 तथा 27 नवंबर शामिल रहेगा। इस दौरान जिले के सभी 14 प्रखंडों के कुल 05 लाख 56 हजार 186 घर जो ग्रामीण क्षेत्र में पडते हैं उसमें दस्तक अभियान टीम द्वारा जाकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे सभी व्यक्ति जिसके द्वारा अबतक कोविड -19 टीका का एक भी डोज नहीं लगाया गया है या दूसरा डोज लगाने का समय हो गया है उसे टीका लगाया जाएगा।
हर घर दस्तक अभियान के लिए बनायी गयी 636 मोबाइल टीम: डीपीएम
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सात दिन तक चलने वाले हर घर दस्तक अभियान के लिए जिले में 636 मोबाइल टीम बनाई गई है। प्रत्येक मोबाइल टीम में एक वैरिफायर तथा एक वैक्सीनेटर शामिल होंगे जिसके द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य किया जाएगा। सभी मोबाइल टीम मोटरसाइकिल द्वारा घर-घर जाकर लोगों के टीकाकरण का कार्य करेगी। टीकाकरण के बाद प्रत्येक टीम को प्रतिदिन टैली सीट भरते हुए सूचना कोविड पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक तीन मोबाइल टीम पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है जिसके द्वारा प्रतिदिन तीनों टीम का अनुश्रवण किया जाएगा।
प्रचार-प्रसार द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने कहा कि हर घर दस्तक अभियान में शामिल होकर लोगों को कोविड-19 टीका आच्छादित करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सभी लोगों को हर घर दस्तक अभियान की जानकारी दी जा रही है जिससे कि लोग अपने घर में ही टीम के आने पर टीका लगा सकें।