Every statement of MS Dhoni is breaking the hearts of the fans after Mumbai Kolkata Know what did she say in Jaipur After rr vs csk Match

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे महेंद्र सिंह धोनी के फैंस की धड़कने भी बढ़ती जा रही है। दरअसल, इस सीजन की शुरुआत से ही अटकलें लगाई जा रही है कि बतौर खिलाड़ी यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। अब माही भी धीरे-धीरे फैंस को इसके संकेत भी देते हुए नजर आ रहे हैं। माही ने अपने संन्यास को लेकर सबसे पहला संकेत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिया जहां टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल मैच जीता था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले से पहले उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम को लेकर कहा था कहा था सबसे यादगार स्थलों में से एक के बारे में सोचें न केवल 2011 की जीत बल्कि जब हम 2007 में जीते थे, जब हम वापस आए तो हमें जो स्वागत मिला वह बहुत अच्छा था।

क्या धोनी के कहने पर हुआ अजिंक्य रहाणे का टेस्ट टीम में चयन? सामने आई ये रिपोर्ट

इस स्टेडियम में जहां धोनी ने वर्ल्ड कप 2011 का विनिंग सिक्स लगाया था उसे यादगार बनाए रखने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने विक्ट्री मेमोरियल बनाने का फैसला किया जिसका उद्घाटन उन्होंने धोनी से कराया।

इसके बाद धोनी फ्लैशबैक में कोलकाता के ईडन गार्डन्सके मैदान पर गए। मैच शुरू होने से पहले माही ने कहा था कि मैंने यहां काफी क्रिकेट खेली है। मेरी खड़गपुर में नौकरी थी जो यहां से दो घंटे की दूरी पर थी। प्यार वहीं से आता है। 

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नसीम शाह का कहर, बना डाला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वहीं मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा था ‘यहां के लोग मुझे फ़ेयरवेल देना चाह रहे थे। वे बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने के लिए मैदान पर आए। उनका बहुत-बहुत शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि इनमें से ज़्यादातर लोग अगली बार केकेआर की जर्सी में आएंगे। यहां के लोगों को धन्यवाद।’

इसके बाद अब जयपुर के स्वाई मान सिंह स्टेडियम पहुंचकर उन्होंने अपनी 183 रनों की पारी को याद किया। धोनी ने राजस्थान के खिलाफ मैच हारने के बाद कहा  ‘यह बहुत ही खास स्थान है, विशाखापत्तनम में मेरे पहले एकदिवसीय शतक ने मुझे 10 मैच दिए लेकिन मैंने यहां जो 183 रन बनाए उससे मुझे एक साल और मिल गया। यहां वापस आकर बहुत अच्छा लगा।’

जोस बटलर और संजू सैमसन नहीं… एमएस धोनी ने की राजस्थान के इन दो खिलाड़ियों की तारीफ

चेन्नई सुपर किंग्स के अब आईपीएल 2023 में 6 मुकाबले बाकी है, इनमें से 4 मैच सीएसके अपने घर चेपॉक में खेलेगी, वहीं अन्य दो मैच क्रमश: लखनऊ और दिल्ली में होंगे। अब देखने वाली बात यह है कि धोनी दिल्ली के मैदान के बारे में क्या कहते हैं।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!