जवानी में जवानी का मजा तो सबको मिलता है..
श्री नारद मीडिया हथुआ(गोपालगंज): स्थानीय अनुमंडल परिसर में ग्रुवार की दोपहर होली मिलन समारोह का आयोजन एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कवि, पत्रकार व अधिवक्ताओं ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ कर होली के गीत संगीत पर दर्शकों को झूमने को मजबूत कर दिया। अनुमंडल प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कवियों ने अपनी काव्य पाठ से समा को बांधे रखा। अधिवक्ता सह कवि नंदैश्वर मिश्र ने अपनी होली पर आधारित काव्य रचना “अगर बंदूक से निकले तो गोली मान लेना, छटके प्रेम का छींटा को रंगोली मान लेना, जवानी में जवानी का मजा तो सबको मिलता है, बुढ़ापे में जवानी हो तो होली मान लेना..।” जैसे ही पढ़ा वैसे महफ़िल मानो सज गई। अधिवक्ता सह कवि जय प्रकाश दुबे जिसने कार्यक्रम में मंच संचालन किया ने होली पर आपसी प्रेम को दर्शाते हुए अपनी रचना ” सबको दुश्मन बना लिया मैने, आपसे दिल लगा लिया मैंने, नींद आती नहीं है आंखों में जाने कैसा रोग लगा लिया मैंने..।” पर लोगों को जुबा वाव वाह बोलने पर मजबूत कर दिया। साथ ही मथुरा की होली पर आधारित गीत ” तुम राधा बनो मै श्याम नंद लाला, कान्हा भर गागरिया हमार, कहे वृजधारी…! पर लोगों ने जमकर झुमा। होने मिलन समारोह में मौजूद एसडीएम ने एक दूसरे के गालों पर गुलाल लगाते हुए कहा कि होली शांति और आपसी प्रेम का पर्व है। ऐसे में में अनुमंडल क्षेत्र के आम नागरिकों से अपील करता हूं कि रंगो के इस त्योहार को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। वहीं एसडीपीओ नरेश कुमार ने सबको इस पर्व की बधाइयां दी। अवर निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ने आपसी मिल्लत के साथ पर्व को मानने व होली के महत्व पर प्रकाश डाला। पर्यावरणविद् दा सत्य प्रकाश ने इस पर्व कि बधाई देते हुए एक एक पौधा लगाने की अपील किया। साथ ही पर्यावरण बचाने के लिए पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने का संदेश दिया। अधिवक्ता हरेंद्र मिश्र, विजय कुमार, आनंद राय, बृजेन्द्र दुबे, कन्हैया प्रसाद, सतीश कुमार श्रीवास्तव, बृजबिहारी राय, धनंजय प्रताप सिंह, सुजीत कुमार, संतोष श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र, संजय राय आदि ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी गई। साथ ही होली पर्व को आपसी प्रेम व भाईचारा के साथ मनाने की अपील भी की गई। इस मौके पर सभी पदाधिकारी व कर्मी आदि थे।