सभी लोग कोरोना का टीका निःसन्देह लगवाए : सांसद रूढ़ी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर सारण (बिहार ):
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी रविवार को अमनौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच अपने पाच सहयोगियों को कोविंद-19 का टीका लगवाया,अस्पताल के एएनएम ने देवेंद्र सिंह,गार्ड राजीव रंजन सिंह ,डॉक्टर अबसार अहमद,समेत दर्जनों लोगों को टिका लगाई,सांसद रूढ़ी ने इन्हें बुके देकर प्रोत्साहित किया।इस दौरान इन्होंने कहा कि कोरोना जैसे महामारी से बचाव के लिए टिका संजीवनी है।सभी लोग निःसन्देह इसे लगवाए।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर बहुत बड़ी सफलता हाशिल किया है।इस मामले में भारत ने विश्व मे अपनी एक अलग पहचान बनाई,कई देश को टिका निःशुल्क टिका सहयोग किया है।पीएम के अगुआई में देश हर क्षेत्र में मजबूत हुआ है।इसके पूर्व सांसद अपने आवासीय सभागार में जनता दरवार लगाकर लोगो की फरियाद को सुना,अमनौर के ब्यवसाई समेत दूर दूर से आये लोगो ने सांसद से एक एक कर मिले, अपनी फरियाद को उनके बीच रखा,कई लोगो के कार्य को उन्होंने फ़ोन के माध्यम से निपटाया।इस दौरान भाजपा बिधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटु,लोजपा नेता राकेश सिंह,सतेंदर सिंह,निरंजन शर्मा,बिजय शर्मा,संजीव सिंह,पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी,समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:R.P.S कप के उद्घाटन मैच में पचभिण्डा को हराकर जमनपुरा जीता
गोपालगंज खजुर्बानी कांड के पीड़ित परिजनों से मिले पासी वंश भारत जन कल्याण सेवा संस्थान के पदाधिकारीगण
Raghunathpur: नवसाक्षर महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का हुआ आयोजन
दिल्ली के तर्ज पर लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु बिहार के बाजारों में भी खुले हाट