Breaking

रघुनाथपुर के युगपुरुष दिवंगत मोहन प्रसाद विद्यार्थी के श्रद्धांजलि सभा मे नम हुई सबकी आंखे

रघुनाथपुर के युगपुरुष दिवंगत मोहन प्रसाद विद्यार्थी के श्रद्धांजलि सभा मे नम हुई सबकी आंखे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पूरे देश मे मुझे मोहन बाबू जैसा अभिभावक नही मिला:डॉ• बिरेन्द्र यादव

शिक्षा के अखण्डदीप,कई संस्थानों के संस्थापक व सामाजिक चेतना के अग्रदूत प्रहरी के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे:घनश्याम शुक्ला

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के दक्षिणांचल रघुनाथपुर परिक्षेत्र के युगपुरुष दिवंगत शिक्षक मोहन प्रसाद विद्यार्थी के श्रद्धांजलि सभा मे मौजूद सभी गणमान्यों की आंखे नम हो गई.बताते चले कि रघुनाथपुर निवासी मोहन प्रसाद विद्यार्थी उर्फ मोती मास्टर साहब का देहांत 90 वर्ष की उम्र में लंबे समय से अस्वस्थ रहने के कारण पिछले 1 नवम्बर को हो गई थी। आज बुधवार को श्राद्ध कर्म के दिन उस महापुरुष को सैकड़ो हस्तियों ने नम आंखों से तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
पूरे देश मे मोहन बाबू जैसा अभिभावक मुझे नही मिला.मोहन बाबू के द्वारा किए गए कार्य दिखाई नही देता हैं.समाज और दुनिया को बनाने में दिवंगत महापुरुष जैसे लोगो का बहुत बड़ा योगदान हैं.उक्त बातें डॉ• बिरेन्द्र यादव ने शोक सभा/स्मृति सभा मे कही।
शिक्षा की दुनिया के अखण्डदीप कहे जाने वाले,कई संस्थानों के संस्थापक व सामाजिक चेतना के अग्रदूत युगपुरुष दिवंगत मोहन प्रसाद विद्यार्थी उर्फ मोती मास्टर साहब हमेशा हम सबो के बीच याद रहेंगे कहते हुए घनश्याम शुक्ला ने स्मृति सभा को संचालन के दरम्यान कही।
मालूम हो कि मोहन प्रसाद विद्यार्थी रघुनाथपुर के दर्जनों संस्थानों के संस्थापक व संचालक रहे हैं.लम्बी बीमारी के बाद पिछले दिनों 1 नवम्बर की रात को मृत्यु हो गई थी।अभी तक सैकड़ो हस्तियों ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधा चुके हैं।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ•बृजनंदन यादव,डॉ•नागेंद्र सिंह,मदन तिवारी,घुरा यादव उर्फ विश्वनाथ यादव,अरुण यादव,बिगू बैठा,सन्तोष मद्देशिया,मुरारी सिंह, देवेन्द्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

हिमालयी पर्वत श्रृंखला पर 24 करोड़ से अधिक आबादी निर्भर,कैसे?

सड़क दुर्घटना में FASTag कार पर लगे रहने से हो सकते हैं भारी नुकसान,कैसे?

हृदय रोग पीड़ित के इलाज के लिए सांसद में उपलब्ध कराई 80000 की राशि

50 से ज्यादा उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटा गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!