बिजली शर्ट सर्किट से मरे नौ सेना के जवान के स्वजनों से मिल पूर्व मंत्री ने सांत्वना दी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
नौ सेना में रडार अधिकारी के पद पर तैनात सोंधानी निवासी बैद्यनाथ सिंह का 24 वर्षीय पुत्र कुमार शुभम का मौत गुरुवार की रात रामेश्वरम में हो जाने की खबर पर मंगलवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह सोंधानी गांव पहुंच दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी तथा पीड़ित परिवार सभी सदस्यों स मिलकर ढाढस बंधाया ।
पूर्व मंत्री डॉ सिंह ने दिवंगत जवान के स्वजनों से घटना की पूरी जानकारी ली तथा भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर स्व कुमार शुभम के आश्रित परिजनों को मिलने वाली सभी सुविधाओं को अविलंब मुहैया कराने की मांग करने की बात कही ।
पूर्व मंत्री ने कहा कि स्व कुमार शुभम का पार्थिव शरीर शनिवार के देर रात जब पटना स्थित जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरा गया । उस समय दिवंगत नौ सेना के जवान कुमार शुभम को सैलूट करने उपस्थित था तथा उनका पार्थिव शरीर आदर पूर्वक उनके पैतृक गांव भेजवाने का काम किया था ।
उन्होंने पीड़ित परिवार को ईश्वर पर भरोसा रखने की सलाह दी । इस अवसर पर मुकेश सिंह , शैलेन्द्र सिंह , परशुराम सिंह , भृगुनाथ सिंह , ब्रजेंद्र सिंह , पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: चहक के दूसरे बैच के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
चहक मॉड्यूल के दूसरे बैच का प्रशिक्षण चार स्थानों पर शुरू हुआ, कुल 166 शिक्षक ले रहे हैं ट्रेनिंग
MMS मामलों में आज कल हो रहा है इजाफा, ये स्टेप फॉलो कर करा सकते हैं Delete