दरौली पुलिस से पूर्व जिप सदस्य को बदसलूकी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार , दरौली, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौली थाने के एक पुलिस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में पूर्व जिला पार्षद को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गए जिला पार्षद दरौली निवासी विद्यासागर बैठा है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया जिला पार्षद रविवार को बेलसुई में हुई एक विवाद में थाने में आया था। थाने जेएसआई वशिष्ट सिंह से उलझ गया। उसने जेएसआई को गाली देने व देख लेने की धमकी दे डाली। जिसपर जेएसआई ने उसपर
सरकारी काम में बाधा, गाली गलौज व धमकी देने का एफआईआर दर्ज कराया। जिसपर सोमवार के रात में उसको गिरफ्तार किया गया। उधर विद्यासागर बैठा की जिला पार्षद पत्नी उषा बैठा ने पुलिस पर आरोप लगाया की रविवार को एक विवाद बेलसुई में हुई विवाद में जनपतिनिधि होने के चलते गए थे। जिसपर जेएसआई वशिष्ट सिंह ने रुपये की मांग किया। जिसपर वे रुपये देने से मना कर दिया। जिससे जेएसआई भड़क गए और जेल भेजने की धमकी दे डाली। सोमवार के रात 12 बजे के करीब मुझसे दुर्व्यवहार कर पति को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े
अब स्कूल एवं कॉलेजों में बनाया जायेगा कोविड टीकाकरण केंद्र
मोबाइल की लत ने साल भर की बच्ची से छीना पिता का साया, शादी के साल भर में ही पत्नी हो गई विधवा
डॉन बनना चाहता था युवक, परिवार वालों ने नहीं दिया साथ तो उठाया खौफनाक कदम
हत्या की नियत से अपहरण मामले में वर्षों से फरार चल रहे पूर्व सांसद पप्पु यादव की हुई गिरफ्तारी