वार्षिकोत्सव के साथ परीक्षा फल किया गया घोषित

वार्षिकोत्सव के साथ परीक्षा फल किया गया घोषित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

कुचायकोट। श्रीनारद मीडिया

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीबीसी विधालय की वार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चों के बीच परीक्षाफल का वितरण किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पंडित योगेंद्र तिवारी, संजीव शिवानी, निदेशक कुमार लोकेश, प्रो अमितेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। विद्यालय के बच्चो ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद एक से बढ़कर एक नाटक, देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों के कार्यक्रम को देख दर्शक भावविभोर हो गए। मुख्य रूप से सौम्या, परखी, नंदनी, नंदनी सोनी, जौहर, नूर जन्नत, प्रिया, रोशनी ,खुशबू, प्रतीक्षा, कुणाल, यूसुफ, रिजवान, रुनझुन, विकाश साहिल व अनन्या ने बेहतरीन प्रस्तुति की। वार्षिक परीक्षा फल में समस राजा 99 प्रतिशत अंक लेकर विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही सुशील 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा। प्राचार्य धीमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वैसे बच्चे जिनके माता पिता नही है उन्हे वर्ग नर्सरी से अष्टम तक के पढ़ाई_लिखाई निशुल्क दी जाएगी। मौके पर प्रवीण कुमार, अन्नू, सनावी, आदर्श,साक्षी और स्वाति ने किया मौके पर सत्येंद्र गिरी, बड़कू तिवारी, नीरज तिवारी, शांति मार्टिन, ईश्वर पांडेय, शेषनाथ कुमार, फैज, नियाज़ आलम, शोभा तिवारी, कलश कुमारी, नुसरत, बिनी सिंह, पिंकी, अंजली, शर्मिला, राकेश कुमार, अविनाश कुमार व सुरभि आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!