परीक्षा एक उत्कृष्ट अवसर है जहां विभिन्न विषयों में नंबर एकत्र करने वाले विद्यार्थियों को पहचान कर उन्हें प्रशंसा एवं सम्मान का अवसर प्रदान किया जाता है-डॉ अशोक

परीक्षा एक उत्कृष्ट अवसर है जहां विभिन्न विषयों में नंबर एकत्र करने वाले विद्यार्थियों को पहचान कर उन्हें प्रशंसा एवं सम्मान का अवसर प्रदान किया जाता है-डॉ अशोक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

11 वी जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के तत्वधान में एसबीडी इंटर कॉलेज भेल्दी के प्रांगण में रविवार को मौखिक परीक्षा सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार मिश्रा परीक्षा नियंत्रक जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा , विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पूर्व प्राचार्य राम प्रवेश पंडित प्राचार्य राम किशोर यादव समाजसेवी लालती देवी सचिव शशिकांत के द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया गया।इस दौरान सफल परीक्षार्थियों को साइकिल बैग घड़ी अन्य सामग्रिया प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयोजन समिति के सचिव शशि कांत कहा कि जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा सारण जिला का एक महत्वपूर्ण एवं लोकप्रिय प्रतियोगिता परीक्षा है, जिसमें वर्ग 4 से 12th तक के छात्र विभिन्न ग्रुपों के माध्यम से भाग लेते हैं। इस प्रतियोगिता का प्रश्न छात्रों के पाठ्यक्रम पर आधारित होता है साथ ही अधिक गहराई तक ज्ञान एवं नौकरी के क्षेत्र में उच्चांकित मानकों को प्राप्त करने के लिए कुछ समसामयिक प्रश्नों को भी प्रश्न पत्र में डाला जाता है।

छात्रों से गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी ग्रामर, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान इत्यादि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। मुख्य अतिथि डॉक्टर अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि यह परीक्षा एक उत्कृष्ट अवसर है जहां विभिन्न विषयों में नंबर एकत्र करने वाले विद्यार्थियों को पहचान कर उन्हें प्रशंसा एवं सम्मान का अवसर प्रदान किया जाता है।

इस प्रतियोगिता के द्वारा बच्चे प्रोत्साहित होते हैं और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होते हैं। अध्यक्ष अंबिका राय ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए सर्वोत्तम मंच प्रदान करती है।इस दौरान समाज सेवी लालती देवी ने प्रथम श्रेणी से पास परीक्षार्थियों को साइकिल प्रदान कर पुरस्कृत किया।

*जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा सफल बिद्यार्थी जिन्हें पुरस्कृत किया गया।
क्लास 12th
1 रोहित कुमार पिता उपेंद्र राय
2 आयुष कुमार पिता राणा प्रताप सिंह
3 अरविंद कुमार पिता प्रदीप साहनी
वर्ग 10 ग्रुप A
1 अंशु आनंद पिता राम नरेश सिंह
2 राहुल कुमार साह पिता नरेश प्रसाद
3 रवि कुमार पिता उपेंद्र राय
वर्ग 9 ग्रुप B

1 आदित्य कुमार पिता जयकिशोर शाह
2 माही कुमारी पिता मुकेश कुमार
3 खुशी कुमारी पिता अमर कुमार
वर्ग 8 , ग्रुप C
1 छोटी कुमारी पिता अमर कुमार
2 निकिता कुमारी पिता नागेंद्र प्रसाद यादव
3 खुशी कुमारी पिता अनिल शाह
वर्ग 7, ग्रुप D

1 मोहम्मद जीशान पिता मोहम्मद फिरोज
2 अभिनव कुमार पिता सुजय शर्मा
3 साक्षी कुमारी पिता राकेश कुमार सिंह
वर्ग-4,5 एवं 6 ग्रुप E

1 स्नेहा कुमारी पिता जितेंद्र शाह
2 आदर्श कुमार पिता राम प्रसाद राय
3 स्वाति सोनी पिता सुनील कुमार सोनी
इस मौके पर
पूर्व प्राचार्य राम प्रवेश पंडित, प्राचार्य रामकिशोर यादव, अर्जुन सिंह, कुंदन तिवारी, पवन प्रताप सिंह समेत सुजय शर्मा समेत सैकड़ो अभिभावक छात्र छात्राओं मौजूद थे।

यह भी पढ़े

हरिजन एक्ट एवं हत्या के मामले में फरार अमरपुरा गाँव के एक व्यक्ति  गिरफ्तार  

सीएम योगी ने पूर्व पीएम भारतरत्न चौधरी चरण सिंह जी की 122वीं जयन्ती पर किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित किया

 सीवान की खबरें : चैनपुर बाजार में  केनरा बैंक के शाखा का हुआ उद्घाटन

अंडा में नशीला दवा मिला कर खिलाया, फिर लगाई आग

औरंगाबाद में CRPF के गश्ती दल को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, 4 प्रेशर IED बरामद

सोने की चेन झपटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!