जल संचयन को लेकर खेत में की गयी तालाब की खुदाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की बड़हरिया पंचायत के बड़हरिया गांव के तारकेश्वर मिश्र के खेत में गड्डा खुदाई के पूर्व प्लाट को मापी का निरीक्षण कार्य सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह व रविशंकर सिन्हा द्वारा किया गया। सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि इन किसान द्वारा पहले ऑनलाइन आवेदन किया गया था। जिसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी सीवान द्वारा
परमिट दिया गया। उसके उपरांत सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री सिंह ने जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत खेत में जल संचयन हेतु तालाब खुदाई के कार्य से पूर्व प्लाट को मापी की ।जिसमें 66 फीट लम्बा, 66 फीट चौड़ा और 8 फिट गहरा खुदाई की जायेगी। साथ ही, इसकी बांध 8-10 मीटर होगी। मापी के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से खुदाई का कार्य शुरू किया गया।
यह भी पढ़े
पत्नी से हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर.
केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स को बड़ी राहत, 1 जुलाई से बढ़कर मिलेगा DA महंगाई भत्ता.
पीएम मोदी की मां हीराबेन को लगा कोरोना टीका, प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी.
बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने की जीजा की निमर्मता से हत्या.