भगवानपुर हाट में छिटफूट घटनाओं को छोड़ शांति पूर्ण माहौल में चुनाव हुआ सम्पन्न , 53 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
बूथों पर पुलिस बल व महिला पुलिस रहे तैनात
भीड़ इकट्ठा होने पर खदेड़ती रही पुलिस
अधिकारी दिनभर बूथों का दौड़ लगाते रहे
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में नौवें चरण में सोमवार शांति पूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न हो गया । हलकी नोकझोक के आलवा कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली । सभी मतदान केंद्र पर पुलिस की तैनाती रही । शरुआती दौर में मतदान का प्रतिशत कम रहा लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया । मतदान का ग्राफ बढ़ता गया । अधिकारियों की गाड़ी बूथों पर दौड़ती रही ।
मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वोट डालने को लेकर महिलाओं में काफी उत्सुकता देखी गई। प्रखंड के विभिन्न बूथों पर महिलाएं वोट डालने के लिए लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करती देखी गई। मुख्यालय एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में बनाए गए आदर्श बूथ संख्या- 268 पर सुबह से हीं महिलाओं की लाइन लग गई। बुजुर्ग महिला, पर्दानशीं महिलाओं, युवक-युवतियों ने लाइन में खड़े होकर वोट डाला।
बुजुर्ग व दिव्यांग वोटरों ने अपने घर के लोगों के सहारे आकर वोट डाला। भगवानपुर में 80 वर्षीया अनारो देवी अपने पोती व बहुओं के साथ आकर वोट डाला। बूथ संख्या 277 नया प्राथमिक विद्यालय मीराटोला सोन्धानी पर दिव्यांग रामनरेश पंडित व्हील चेयर से आकर वोट डाला। यहां पर महिला वोटर लाइन में खड़ी थी। बूथ संख्या 193 मध्य विद्यालय पंडित के रामपुर में महिलाओं की लंबी लाइन देखी गई।
बूथ संख्या 198 चलंत मतदान केन्द्र पर 93 वर्षीय सुदामा सिंह अपने परिजनों के सहारे वोट डालने आए। बूथ संख्या 180 उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलपुरवां पर दोनों हाथ व पैरों से दिव्यांग 55 वर्षीय शम्भू सिंह वोट डालने आए। बूथ संख्या 278 प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार पर पहली बार वोट डालने जा रहीं युवतियों में काफी उत्साह देखा गया।
तकनीकी खराबी के चलते मतदान के शुरुआती दौर में चौदह ईवीएम बदले गए
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
तकनीकी खराबी के चलते मतदान के शुरुआती दौर में से 286 मतदान केंद्रों में से मात्र चौदह बूथों पर ईवीएम बदलना पड़ा। बूथ संख्या 19 पर वार्ड सदस्य का कंट्रोल यूनिट, 269 पर मुखिया का बैलेट व कंट्रोल यूनिट, 33 पर वार्ड सदस्य का कंट्रोल यूनिट, 39 पर वार्ड सदस्य का कंट्रोल यूनिट, 160 पर जिला परिषद का कंट्रोल यूनिट, 151 व 261 पर बीडीसी का बैलेट यूनिट, 47, 79, 407 पर वार्ड सदस्य का कंट्रोल व बैलेट यूनिट बदलना पड़ा।
उत्तर साघर सुल्तानपुर में बूथ के बाहर चली गोली, एक घायल
आरोपी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
पंचायत चुनाव के दौरान सोमवार को उत्तर साघर सुल्तानपुर पंचायत के बूथ संख्या250 पंचायत भवन के बाहर दो पक्षों में मतदान को लेकर हुए झगड़े में गोली चली। इसम 22 वर्षीय युवक मलिकपुरा निवासी रोहित सिंह घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों ने आननफानन में घायल को सीएचसी में इलाज के लिए लाया। ड्यूटी पर तैनात डॉ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यश प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि यह विवाद सतेंद्र सिंह उर्फ भोला सिंह तथा सुभाष सिंह दोनों मुखिया प्रत्याशी के समर्थको के बीच हुई थी । घटना की सूचना मिलते ही एस डी पी ओ पुलस्ट कुमार , एस डी ओ संजय कुमार थानाध्यक्ष पंकज कुमार घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया । बूथ संख्या 150 पंचायत भवन चोरौली पर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो घायल हो गए।
घायलों में राकेश कुमार सिंह एवं शशिशेखर सिंह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। वहीं बलहां एराजी पंचायत में हुई मारपीट में शैलेश कुमार, योगेन्द्र ठाकुर तथा शैल देवी घायल हो गए। सभी का सीएचसी में इलाज किया गया। संवाद प्रेषण तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।
हार्ट अटैक से शिक्षिका का इलाज के दौरान पटना में निधन से शोक व्याप्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
प्रखंड के मध्य विद्यालय बिलासपुर की शिक्षिका नीला कुमारी का निधन रविवार को पटना स्थित एक अस्तपाल में इलाज के दौरान निधन की खबर मिलते ही शिक्षकों एवं ग्रामीणों के शोक
की लहर व्याप्त हो गई । स्व नीला कुमारी का निधन हार्ट अटैक होने से हो गया है । उनके पति राम नरेश मांझी ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व उनका हार्ट का आपरेशन कराया गया है लेकिन उनका
स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो सका । उनके निधन पर गजेन्द्र सिंह , बी आर पी डॉ सुमन कुमार सिंह , राजीव कुमार श्रीवास्तव , पुष्पा कुमारी , शिक्षक सुवोध सिंह , अजमुल्लाह अंसारी , राजू मांझी ने शोक व्यक्त किया ।
ईवीएम और मतपेटी में प्रत्याशियों का भाग्य हुआ बंद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
नवे चरण में हुए भगवानपुर हाट प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 2142 प्रत्याशियों का भाग्य पर मतदाताओं ने इ वी एम का बटन दबा तथा मत पेटी में बंद कर दिया । सोमवार को हुए
631 पदो के लिए चुनाव में मुखिया के 20 सरपंच के 20 , बी डी सी के 28 वार्ड के 280 , पंच
के 280 तथा जिला परिषद के 3 पदो के लिए चुनाव हुआ । जिसमे मुखिया , वार्ड , बी डी सी तथा जिला परिषद का चुनाव इ वी एम मशीन के माध्यम से हुआ ।वहीं सरपंच एवं पंच पद का
चुनाव बैलेट पेपर पर मुहर लगा कर हुआ ।
यह भी पढ़े
दरौली में अपराधियों ने युवक को गोली मार कर दी हत्या
जान लीजिए आजीवन स्वस्थ रहने के नियम
कोरोना के नये वैरिएंट के खतरे को देखते हुये बिहार में बढ़ सकती है सख्ती.
बिहार ने लिया शराबबंदी का संकल्प.
जान लीजिए आजीवन स्वस्थ रहने के नियम.
त्रिपुरा की जीत भाजपा के लिए बूस्टर डोज़।