दिवंगत बीईओ उमाशंकर प्रसाद के नाम के सहारे हो रहा बैकुंठपुर बीआरसी कार्य का निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, बैकुंठपुर, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंडाधीन शिक्षा विभाग का मुख्य प्रखंड स्तरीय कार्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र में जहां शिक्षा विभाग के अधिकारी रहते हैं ।उसका दुर्दशा का आलम यह है कि पूर्व दिवंगत बी ई ओ उमाशंकर प्रसाद का निधन31मार्च 2021को हो गया था । उन्होंने अपने सेवाकाल में ही बी आर पी पद पर पदस्थापित श्री संजय कुमार प्रसाद को कार्य मुक्त कर विरमित करते हुए उनके मूल विद्यालय राजकीय मध्य विद्यालय फकलपुरा में योगदान करने हेतु आदेश जारी किया गया था। उक्त आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थापना गोपालगंज के द्वारा जारी आदेश के आलोक में किया गया था। श्री संजय कुमार को आदेश का अनुपालन करते हुए अपने स्कूल में योगदान किए एक साल से अधिक हो गया है। परंतु दिवंगत बी ई ओ उमाशंकर प्रसाद तथा पुर्व बी आर पी संजय कुमार प्रसाद का नेमप्लेट आज भी शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में बने रहने का प्रमाण दे रहे हैं। कार्यालय में आने वाले शिक्षा समिति के सदस्यों/ अभिभावको/ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षा प्रेमियों के लिए यह कार्यालय एक पहेली बन कर रह गया है। दिवंगत बी ई ओ उमाशंकर प्रसाद का मोबाइल नंबर तथा पूर्व बी आर पी संजय कुमार प्रसाद का मोबाइल नंबर भी बी आर सी का शोभा बढ़ा रहा है।साथ ही प्रखंडाधीन स्थापित कुल संख्या 153 विद्यालयों की दशा एवं दिशा बदलने का दावा करने वाले स्वयं दुर्दशा का रोना रोकर अपने ही कार्यालय का बुरा हाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
नौकरी दिलाने का झांसा देकर विवाहित महिला से दुष्कर्म
होटल में देह व्यापार का चल रहा था घिनौना खेल, पुलिस ने ऐसे किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
फ्लैट में था 35 करोड़ कैश और 40 किलो से ज्यादा सोना, चोरी करते -करते चोर भी थक गए! और..
*रामनगर पुलिस ने पकडे दो शातिर चोर, मेगा मार्ट में हुई चोरी का माल बरामद*
बीपीएससी में सफल निकिता के पास डिग्री न होने से पात्रता हो गई रद