कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में काला पट्टी बांध किया प्रदर्शन

कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में काला पट्टी बांध किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

बिहार राज्य संविदाकर्मी महासंघ के आह्वान पर सभी संविदाकर्मियों ने शनिवार को स्थायी सेवा एवं वेतनमान लागू करने को लेकर काला पट्टी लगा प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। कार्यपालक सहायक संघ के प्रखंड अध्यक्ष विशाल चौरसिया ने बताया कि बिहार राज्य संविदाकर्मी महासंघ के आह्वान पर सभी संविदाकर्मी अपनी मांगों के समर्थन में 17 जनवरी से 31 जनवरी तक काला पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं।

लेकिन अभी तक तेरह दिन बीत जाने के बावजूद सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने से उनलोगों ने शनिवार को अपनी मांगों के समर्थन प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा प्रदेश में सभी विभागों में वर्षों से कार्यरत संविदा, आउटसोर्सिंग एवं अवर्गीकृत कर्मी को वेतनमान देने एवं स्थायी करने का आश्वासन देती रही है लेकिन वर्षों से संविदा पर बहाल कर्मी ठगी के शिकार होते रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आज बिहार सरकार का सभी विभाग संविदाकर्मियों की बदौलत हीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगें नहीं मानती है तो बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के अगले निर्देशक के आलोक में आंदोलन का विस्तार किया जाएगा।

इस अवसर पर सुभाष मांझी, पप्पू कुमार भारती, दिलरंजन कुमार, जाफर अली, मुकेश पंडित, अमित कुमार सिंह, अभय कुमार, रजनीश कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, राजू कुमार, श्रीभगवान कुमार आदि शामिल थे ।

 

यह भी पढ़े

मशरक में ऑनलाइन काम के दौरान कम्प्यूटर इंजीनियर की मौत‚ लुधियाना में  भी एक युवक की मौत

शहरों में रहने वाली आधी आबादी फैलाती है 70 प्रतिशत प्रदूषण,कैसे?

मशरक अवर निबंधन कार्यालय के कंप्यूटर कर्मी हड़ताल पर, निबंधन कार्य हुआ ठप्प; लोग परेशान

मशरक थाना में जनता दरबार में एक मामलों का हुआ निष्पादन

विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह शुरू, गूंजा सेना का शौर्यगान, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री मौजूद.

सीवान के लाल का शोध यूरोपियन रेडियोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित

Leave a Reply

error: Content is protected !!