कार्यपालक सहायकों ने लिया संकल्प – याचना नहीं रण होगा, जीवन या मरण होगा
कार्यपालक सहायक आज नौवा दिन भी रहे हड़ताल पर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
कार्यपालक सहायक अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को नौवे दिन भी हड़ताल पर रहे। इनके नौ दिनों से हड़ताल पर रहने से जिले में लोकसेवाओ से संबंधित सभी कार्य बाधित है.कार्यपालक सहायक का कहना है कि हमारी मांगो को जब तक नही मानेगी तब-तक हड़ताल नही टूटेगा । वही बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई-छपरा के अध्यक्ष नीलेश कुमार का आगमन सिवान हुआ वही इधर सिवान धरना स्थल पर सैकड़ो कार्यपालक सहायक मौजूद थे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हमारे मांगो को मनाने पर विवाश हो गयी है और सरकार अपना तानाशाही रवैये अपना रही है जिससे कार्यपालक सहायक डर
जाए लेकिन कार्यपालक सहायक डरने वालो में से नही है । उन्होंने कहा की याचना नहीं रण होगा, जीवन या मरण होगा। कार्यपालक सहायक का मांग जायज है। सरकार को इनके मांगो को मानना होगा। उनके द्वारा बताया गया कि 24.03.2021 को पटना में धरना प्रदर्शन भी होने वाला है जिसका पूर्ण जिम्मेवार बिहार प्रसाशनिक सुधार मिशन सोसाइटी की होगी। वही छपरा मीडिया प्रभारी अनुज राज संबोधन करते हुए बताये कि सिवान का धरती शेरो का धरती है। इसीलिए आपलोग डट कर मुकाबला करे । सरकार आपका कुछ नही करेंगी, शिक्षा मित्रों के द्वारा जिस तरह से तीन महीने तक हड़ताल किया गया था तो क्या सरकार शिक्षा मित्रों को हटा दी ? नही, आज
सरकार डराने पर आतुर हो गयी है और हम सब सरकार के तुगलकी फरमान से डरने वालो में से नही है। वही इधर जिलाध्यक्ष श्री वरुण कुमार रजक का कहना था कि सरकार का घेराव आज बिपक्षी दलो के द्वारा भी किया जा रहा है । जिससे सरकार के ऊपर दबाव बना है । बिहार प्रसाशनिक सुधार मिशन सोसाइटी कार्यपालक सहायको को धमका रही है ताकि कार्यपालक सहायक डर कर जॉइन कर ले लेकिन बिहार के सभी जिलो में कार्यपालक सहायक धरना प्रदर्शन कर रहे है और सिवान जिला भी धरना प्रदर्शन पर डटे हुए है । जिले में सैकड़ो कार्यपालक सहायक मौजूद थे।
जिसमे शामिल मनोज कुमार, अनुराज कुमार, अमित कुमार, आकाश कुमार, अजित कुमार यादव, अजित कुशवाहा, अजितेश प्रसाद, ललन यादव, बृजेन्द्र यादव, राजीव कुमार, आज़ाद मिश्र, मुकेश कुमार ठाकुर, डॉ0 राकेश तिवारी, विवेक राही, रंजीत कुमार, सेतु निशान, विशाल कुमार शर्मा, अभिषेक सोंलकी, रंजीत कुमार पाण्डेय, इफ्फत जहां, सुमन कुमारी, अर्चना कुमारी, पिंकी कुमारी, पिंकी परवीन, खुशबू कुमारी, ममता कुमारी, नीरा कुमारी सहित अनेको कार्यपालक सहायक मौजूद थे
यह भी पढ़े
लखीसराय में अधेड़ दुकानदार ने 6 बच्चियों से किया दुष्कर्म.
बिहार के अस्पताल में इलाज करा रहे तीन कैदियों की मौत.
बिहार वुमेंस फुटबॉल लीग में मोतिहारी व सीवान के बीच होगी फाइनल भिड़ंत.
बिहार विधानसभा में बवाल, RJD विधायक हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजे गए अस्पताल.
पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, तेजस्वी व तेजप्रताप हिरासत में