श्रीराम कथा को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकारिणी गठित

श्रीराम कथा को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकारिणी गठित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सरपंच संघ के अध्यक्ष झगरु यादव बनाये गये प्रखंड अध्यक्ष

बड़हरिया प्रखंड जिले के सभी प्रखंडों से करेगा अधिक सहयोग

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मठ परिसर स्थित श्रीनाथ विद्या मंदिर बड़हरिया के प्रांगण में सरपंच संघ के अध्यक्ष झगरु यादव की अध्यक्षता में श्रीराम कथा आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक हुई. जिसका संचालन  बजरंगदल के जिला संयोजक व कथा आयोजन समिति के जिला सदस्य रंजन सिंह ने किया.

इस मौके पर श्रीराम कथा की रुपरेखा की चर्चा करते हुए कहा श्रीराम कथा आयोजन समिति के  जिलाध्यक्ष डॉ रामेश्वर कुमार सिंह ने कहा कि कथा विस्तार ग्रामीण स्तर पर करना है. इसलिए हमें गांवों की ओर चलना है. वहीं पुरातन मठ-मंदिर के सह संपादक गणेशदत्त पाठक ने कहा कि पूरे जिले के प्राचीन मंदिर का इतिहास व महत्व के साथ क्षेत्र के सिद्ध संतों की महिमा को उजागर करना है.

समिति के जिला महामंत्री डॉ राकेश तिवारी ने सुप्रसिद्ध कथावाचक पं राजन जी महाराज की श्रीराम कथा की विशेषताओं की चर्चा करते हुए अधिकाधिक लोगों को जोड़ने की अपील की.

बैठक में  उपस्थित सना‍तनियों ने कहा कि गांधी मैदान में सीवान जिला के स्‍थापना के पचास वर्ष पर हो रहे राजन जी महाराज की कथा को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़हरिया प्रखंड जिले के सभी प्रखंडों से अधिक बढ़ चढ़कर तन, मन और धन से सहयोग करेगा।

इस मौके पर समिति के जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह,सह संयोजक नंदकुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, भारद्वाज कुशवाहा, सुरेश पांडे,मनोज कुशवाहा, सुभाष शर्मा आदि ने अपने -अपने विचार प्रकट किये.

वहीं आयोजन की सफलता के लिए प्रखंड कार्यकारिणी का गठन किया गया.जिसमें सरपंच झगरु यादव को अध्यक्ष,सचिव मनोज कुमार व सरपंच अरविंद श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष बनाया गया.जबकि उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, आचार्य अनिल मिश्र, सुरेश पांडे,पप्पू सिंह,उदय कुमार आदि व सह सचिव सुभाष शर्मा, बंटी गुप्ता, गुड्डू सिंह आदि बनाये गये.

मौके पर महंत श्रीभगवान दास, तारकेश्वर शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्र, रामबाबू यादव श्रीकृष्णा पांडे,राजीव कुमार, रीतिक कुमार मदेशिया, विवेक पर्वत, विपिन कुमार,शैलेश कुमार सहित सैकड़ों धर्मानुरागी उपस्थित थे.

यह भी पढ़े

कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है- बृजमोहन प्रसाद 

कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र के जन्मशताब्दी वर्ष पर रंगभरो छायाचित्र प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र के जन्मशताब्दी वर्ष पर छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन 

 भट्टकेशरी में शिविर लगाकर 112 रोगियों का निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कर दवा वितरित

संविदा अभिशाप है इसे नियमित स्वरूप दें सरकार: उपाध्याय

मांझी की खबरें:  करहीं की टीम ने सफरी की टीम को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा 

SBS कप में बनारस ने कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान को 44 रनों से हराकर बना चैंपियन

सीवान : यात्रियों से भरी बस व ट्रक की भिड़ंत में दो दर्जन से ज्यादे यात्री हुए घायल

रेलवे में नौकरी के लालच में पत्नी ने उजाड़ लिया सुहाग,नशे में धुत प‍ति की कर दी हत्‍या

Leave a Reply

error: Content is protected !!