सेवानिवृत्त शिक्षिका सुधा कुमारी का शैक्षणिक कार्यकाल अनुकरणीय

सेवानिवृत्त शिक्षिका सुधा कुमारी का शैक्षणिक कार्यकाल अनुकरणीय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सुभाष कुमार शर्मा, सिवान(बिहार):

सीवान जिले के सीवान सदर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिठौरी अंचल सह जिला सिवान की प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत एवम् विदाई गीत से हुआ !

अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाध्यापक विद्याभूषण दुबे ने कहा कि अपने सेवाकाल में बेदाग सेवानिवृत होना सुधा कुमारी जी के विराट व्यक्तित्व को दर्शाता है ! प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. मन्नू राय ने कहा कि सुधा कुमारी का कृतित्व एवम व्यक्तित्व अनुकरणीय रहा है। डा पारसनाथ सिंह ने कहा की भारतीय परंपरा का निर्वहन है विदाई समारोह । माधव पांडे ने कहा कि इस संसार में आना और जाना ईश्वर की नियति है,उसी प्रकार सेवा में आना और रिटायर होना है।, भुवाल शर्मा ने सुधा कुमारी के साथ कार्यानुभवो को साझा किए।

धर्मनाथ प्रसाद ने कहा कि सुधा कुमारी का आचरण सरल और सरस रहा है। अजीत कुमार सुधा कुमारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि आपने विद्यालय के लिए हमेशा तत्पर रही हैं।ललन यादव ने कहा कि सुधा कुमारी विद्यालय की तमाम उलझनों,समस्यायों से जूझते हुए उसका निराकरण करते हुए विद्यालय में पठन पाठन का वातावरण बनाया , जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए ,कम है,कार्यक्रम को योगेंद्र सिंह ,ठाकुर गिरी,प्राचार्य आनंद कुमार, रामनिवास यादव , सुभाष तिवारी,सुधाकर मणि त्रिपाठी, तारकेश्वर दुबे,राजेंद्र सिंह,सीमा कुमारी,मुकेश कुमार दुबे,विकाश सिंह,पंचायत के मुखिया मांकेश्वर मांझी,सचिव संगीता देवी , अध्यक्ष अवधेश माली,प्रखण्ड संसाधन केंद्र सिवान सदर के लिपिक राहुल कुमार ने संबोधित किए।

सेवानिवृत शिक्षिका सुधा कुमारी ने विदाई को विरह की वेला बताते हुए कहा की हमने विद्यालय में जो किया,उसमे विद्यालय के सभी स्टाफ एवम् संकुल के सभी शिक्षको का सहयोग रहा है,इसके लिए सभी को धन्यवाद देती हूं । ईश्वर से प्रार्थना करती हूं की आप सभी मिलजुल कर विद्यालय में अकादमिक वातावरण बनाए रखेंगे।विदाई सह सम्मान समारोह में संकुल के शिक्षक हरिवंश कुमार,रंजू शर्मा,अली अकबर, ओम प्रकाश यादव,संजय राय,अनिल कुमार सिंह,अमृता सिंह,संजय यादव,दिनेश राम,गीता देवी,प्रीति श्रीवास्तव,रूबी कुमारी,उर्मिला कुमारी,अमाना खातून,हसमुन खातून,सुनीता कुमारी,जयप्रकाश प्रसाद,अशोक चौधरी,देवेंद्र कुमार,छोटेलाल माझी,राजेंद्र अकेला,सच्चिदानंद दुबे,चंद्र किशोर जी,धर्मेंद्र

 

कुमार यादव,कृष्णा माझी,धर्मेंद्र कुमार सहित शिक्षक शामिल हुए।इस विदाई सह सम्मान समारोह के क्रम में सेवानिवृत शिक्षिका सुधा कुमारी को प्रभारी प्रधानयापक द्वारा सम्मान पत्र,अंगवस्त्र,पुष्प गुच्छ एवम संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उपहार एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षाविद कमलेश्वर ओझा ने किया। समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित अभिभावक , विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

साईबर अपराधियों के द्वारा ठगी गई 50800 रू की राशि को 07 दिनों के भीतर पीड़िता के खाते में वापस कराया गया 

 पानापुर की खबरें :  चौकीदारो ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

भगवानपुर की खबरें :  मारपीट के मामले में पांच पर प्राथमिकी

हिंदी का गुलाम नहीं बनेंगे-एमके स्टालिन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!