जैव उर्वरक विषय पर प्रशिक्षण के आठवें दिन विशेषज्ञ ने दिया प्रशिक्षण

जैव उर्वरक विषय पर प्रशिक्षण के आठवें दिन विशेषज्ञ ने दिया प्रशिक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट ( सिवान):

कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण के आठवें दिन गुरुवार को उर्वरक अनुज्ञप्ति पर आधारित प्रशिक्षण में बीज प्रौद्योगिकी विभाग ढोली के सहायक प्रध्यापक डॉ सुमित कुमार सिंह ने जैव उर्वरक विषय पर किसानों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने हेतु एवं पौधों को नाइट्रोजन एवं अन्य पोषक तत्वों की उपलब्धता की आपूर्ति बढ़ाने हेतु उर्वरक का उपयोग लाभदायक है ।

उन्होंने अजोला, नील, हरितशैवाल के उत्पादन, उपयोग एवं फायदे के बारे में विस्तृत रूप से बताया । जैव उर्वरक जैसे राइजोबियम, एजोटोबेक्टर, पीएसबी, एजोस्पाइलींन इत्यादि के बारे में किसानों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जैव उर्वरक के विभिन्न प्रयोग विधि जैसे बीज उपचार विधि में 200 ग्राम जैव उर्वरक को 10 से 12 किलो ग्राम बीज उपचारित किया जा सकता है ।

जड़ उपचार विधि में टमाटर, मिर्च, प्याज , फूलगोभी आदि के बीचरे इस विधि से उपचारित किया जाता है। इसमें 1 किलो ग्राम कल्चर को 5 से 10 लीटर पानी में मिलाकर घोल तैयार किया जाता है । जो 1 एकड़ की पौधों के लिए पर्याप्त है। बिचड़े की जड़ को कम से कम आधे घंटे उस घोल में डूबा कर रखते हैं फिर खेत में लगाते हैं।

वहीं भूमि उपचार विधि बताते हुए कहा कि 2 से 5 किलो ग्राम जीवाणु खाद को 40 से 60 किलो ग्राम महीन मिट्टी या कंपोस्ट के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है । प्रशिक्षण में दीनानाथ सिंह, सविता कुमारी ,मनीषा कुमारी ,कृपानंद पांडे, गणेश कुमार ,आरिफ अली सहित कुल 40 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़े

23 वीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप अंडर 18 में ब्रह्मस्थान के सक्षम को मिला गोल्ड मेडल

पाकिस्तान तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया, 4 आम नागरिक मारे गए

 सारण जिले में  9 जनवरी को आंएगे बिहार के मुख्यमंत्री, प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर

रघुनाथपुर :  ओखल जलाकर हाड़ कपा देने वाली ठंड से बचने के लिए मजबूर है लोग

गोपालगंज पुलिस को बीती रात में मिलीं कामयाबी 

देविका रानी और स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के जादुई जीवन पर एक नजर

हल्द्वानी में नहीं चलेगा बुलडोजर-SC

अजीत उपाध्याय बने भारत जोड़ो यात्रा में यात्रा कोऑर्डिनेटर

ट्रेन के स्‍लीपर क्‍लास में सफर करते मजा नहीं आ रहा तो चलती ट्रेन में बुक हो जाएगी एसी क्‍लास में बर्थ, जाने नियम

Leave a Reply

error: Content is protected !!