कुवि के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में “मास्टरिंग इमोशन्स“ पर विशेषज्ञ वार्ता आयोजित
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में विश्वविद्यालय व ब्रह्माकुमारीज संगठन के सहयोगात्मक प्रयास से “मास्टरिंग इमोशन्स“ पर विशेषज्ञ वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिष्ठित मुख्य अतिथियों जिनमें दिल्ली से बीके पीयूष, बीके सरोज (ब्रह्माकुमारी प्रभारी), बीके करण व बीके अंकुश ने मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। यह आयोजन विश्वविद्यालय और ब्रह्माकुमारीज संगठन का एक सहयोगात्मक प्रयास था।
सेमिनार की शुरुआत यूएसएम की संकाय सदस्य मनीषा गहलावत ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की अध्यक्ष प्रो. निर्मला चौधरी ने जीवन में भावनाओं के महत्व पर अपने विचार साझा किए व कामकाजी जीवन में लागू प्रभावी तनाव प्रबंधन तकनीकों पर चर्चा की।
इस मौके पर बीके पीयूष ने भावनाओं के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला, मुस्कुराहट के महत्व, भावनाओं को नियंत्रित करने के तरीकों, सकारात्मक और नकारात्मक भावनाओं को समझने तथा भावनात्मक कल्याण पर सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने मानव मानस की कार्यप्रणाली में मूल्यवान
अंतर्दृष्टि प्रदान करते हुए मन के मनोविज्ञान पर भी प्रकाश डाला। भावनात्मक संतुलन और कल्याण के लिए दैनिक जीवन में योग और ध्यान को शामिल करने के महत्व को रेखांकित किया गया, साथ ही स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन प्राप्त करने पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का समापन में छात्रा कोमल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संकाय सदस्यों डॉ. महावीर, डॉ. मनीषा, डॉ. चेतना अरोड़ा व डॉ. मीनाक्षी द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। सेमिनार का सहज समन्वय और प्रबंधन एमबीए छात्र कुशल गोयल और मोहित मेहता द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े
अमनौर में सरस्वती पूजा को लेकर शांंति समिति की हुई बैठक
जिलापार्षद के प्रयास से बिजली के जर्जर तार व पोल का मरम्मती कार्य प्रारंभ
ट्रैफिक ऑडिट करानेवाला पहला राज्य बना बिहार,कैसे?
बिहार में विधानसभा स्पीकर की दो टूक,नहीं दूँगा इस्तीफा,क्यों?
नशे में धुत पिकअप चालक ने टोटो में मारी टक्कर,दो शिक्षिकाओं सहित पांच घायल
अमनौर की खबरें : सांसद के अनुशंसा पर विकलांगों को मोटर व्हीकल दिया गया