Breaking

Experts opinion Virat Kohli or Ruturaj Gaikwad will win orange cap Yuzvendra Chahal and Rashid khan are purple cap contenders – एक्सपर्ट्स की राय

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का आगाज हुए करीब एक सप्ताह हो चुका है। अभी तक कुल आठ मैच खेले जा चुके हैं और अगर ऑरेंज कैप पर नजर डालें तो फिलहाल इस पर कब्जा चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का है और पर्पल कैप पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अधिकार जमा रखा है। सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले के सिर पर पर्पल कैप सजती है। पूरे सीजन के दौरान ऑरेंज कैप और पर्पल कैप एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी के सिर पर घूमती रहती है।

सैमसन ने बटलर की चोट पर दिया अपडेट, बताया क्यों अश्विन ने की ओपनिंग?

स्टार स्पोर्ट्स एक्सपर्ट्स कॉर्नर में कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने प्रिडिक्ट किया है कि आईपीएल 2023 में ऑरेंज और पर्पल कैप किन खिलाड़ियों के सिर सज सकती है। स्टार स्पोर्ट्स के एलीट एक्सपर्ट्स पैनल में शामिल कई दिग्गज क्रिकेटरों की मानें तो इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली और सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ सबसे सफल बल्लेबाज के दिए जाने वाले ऑरेंज कप के सबसे बड़े दावेदार हैं।

इसी तरह एक्सपर्ट्स की मानें तो सबसे सफल बॉलर को दिए जाने वाले पर्पल कैप की दौड़ में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और गुजरात टाइटंस के अफगान स्पिनर राशिद खान सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। इनके अलावा ऑरेंज कैप के लिए राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर, गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर भी इस दौड़ में दिखाई दे रहे हैं।

धवन ने की कोहली की बराबरी, तो चहल ने तोड़ा मलिंगा का महारिकॉर्ड

इसी तरह पर्पल कैप की दौड़ में ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मार्क वुड भी शामिल हैं। सबसे पहले बात कोहली और ऋतुराज की करते हैं, जिन्हें सबसे अधिक तीन-तीन एक्सपर्ट्स ने ऑरेंज कैप का दावेदार माना है। स्टार स्पोर्ट्स एक्सपर्ट्स पैनल में शामिल वेस्टइंडीज के दिग्गज डारेन गंगा, दक्षिण अफ्रीकी लीजेंड जैक्स कैलिस और भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने कोहली को इस अवॉर्ड के लिए दावेदार माना है। इसी तरह ऋतुराज को पसंद करने वालों में भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर, पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और भारत के लिए वर्ल्ड कप जीत चुके तेज गेंदबाज एस श्रीसंत शामिल हैं।

बटलर को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेविड हसी और टी20 टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने दावेदार बताया है जबकि गिल को टॉम मूडी और इरफान ने दावेदार माना है। फाफ की बात करें तो श्रीसंत के अलावा पूर्व टेस्ट विकेटकीपर दीप दास गुप्ता ने उन्हें पुरस्कार लेते हुए देख रहे हैं। वॉर्नर को इस अवॉर्ड के लिए दावेदार मानने वालों में कैफ हालांकि इकलौते एक्सपर्ट हैं। इसी तरह, पर्पल कैप के लिए चहल और राशिद का नाम लेने वालों में चार-चार एक्सपर्ट्स शामिल हैं। चहल का नाम लेने वालों में गंगा, मूडी, पाटिल और मांजरेकर शामिल हैं जबकि राशिद के लिए कैलिस, श्रीसंत, फिंच और दीप दास ने इस अवॉर्ड की भविष्यवाणी की है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!