सिवान जंक्शन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में मिला विस्फोटक

सिवान जंक्शन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में मिला विस्फोटक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ प्रसेनजीत चौरसिया‚ सीवान (बिहार)

 

रेल एडीजी के निर्देश पर बम निरोधक टीम रेलवे जंक्शन पर पहुंची। इस दौरान जीआरपी कार्यालय और आसपास के परिसर को खाली करा दिया गया था। बम निरोधक दस्ता दो-तीन डिब्बे में विस्फोटक लेकर रवाना हो गई। जिसके बाद सभी ने चैन की सांस ली।

सिवान जंक्शन पर बुधवार की सुबह ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। शराब की जांच कर रही जीआरपी को ट्रेन से संदिग्ध सामान मिला। जिसे कब्जे में लेकर जीआरपी हवलदार थाने चला गया।

थाने में पता चला कि झोले में रखा संदिग्ध सामान विस्फोटक है। जिसके बाद आननफानन में जीआरपी ने बम निरोधक टीम को सूचना दी। सूचना के बाद बुधवार की देर शाम टीम जांच करने पहुंची।
जांच में पता चला कि संदिग्ध सामान पटाखा बनाने का सामान है। मामले में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बुधवार की सुबह जीआरपी के हवलदार साबिर मियां ट्रेन में शराब की जांच कर रहे थे। इसी दौरान बोगी के अंदर कुछ झोलों में विस्फोटक पदार्थ मिला।

हवलदार को उस समय पता नहीं चला कि यह क्या है। वे थाने लेकर आराम से चले गए। इसके बाद जब जीआरपी के कुछ पुलिसकर्मियों ने झोले का सामान देखा तो पता चला कि झोले में विस्फोटक पदार्थ है। जिसके बाद, पटना में बम निरोधक टीम को सूचना दी गई।

इधर, रेल एडीजी के निर्देश पर बम निरोधक टीम रेलवे जंक्शन पर पहुंची। जीआरपी कार्यालय में ही विस्फोटक पदार्थ को रखा गया था। टीम सावधानी के साथ विस्फोटक पदार्थ को सुरक्षित तरीके से लेकर डिफ्यूज करने के लिए ले गई। इस दौरान जीआरपी कार्यालय और आसपास के परिसर को खाली करा दिया गया था।

बम निरोधक दस्ता टीम के शशि कुमार ने जंक्शन पर बने जीआरपी कार्यालय में प्रवेश किया और विस्फोटक पदार्थ को किसी तरीके से दो-तीन डिब्बों में लेकर बाहर निकले। जिसके बाद, कार्यालय में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
जांच के बाद बम निरोधक टीम सुरक्षा के साथ विस्फोटक अपने साथ लेकर चली गई। जीआरपी प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि जब्त सामान विस्फोटक था या कुछ और।

 

यह भी पढ़े

पैसों के लिए भारत आये हैं अदनान सामी? अब सिंगर ने सवाल पूछने वालों को दिया करारा जवाब

140 दिन बाद कोविड के फिर नये मामले

सलमान खान को यूके के मोबाइल नंबर से भेजा गया था धमकी भरा ईमेल, मुंबई पुलिस ने किये कई खुलासे

MC Stan ने खोया आपा, इस वजह से फैंस से भिड़ गये रैपर, वायरल वीडियो देख भड़के यूजर्स

Leave a Reply

error: Content is protected !!