एक्सप्रेस वे बदल डालेंगे सिवान की तकदीर!
राम जानकी पथ के फोरलेन होने और गोरखपुर सिल्ली गुड़ी एक्सप्रेसवे के बनने से सिवान के विकास को मिलेगा जबरदस्त आधार
आर्थिक विकास के साथ सेहत की रक्षा और आवागमन की बेहतर व्यवस्था से सिवान के विकास की नई राह खुल जाएगी
आवश्यकता उत्पन्न होनेवाले अवसरों का लाभ उठाने की तैयारी पर मंथन मनन की
राम जानकी पथ और सिल्लीगुड़ी गोरखपुर एक्सप्रेस वे से सिवान के लाभान्वित होने की संभावनाओं पर विशेष आलेख
✍️गणेश दत्त पाठक, श्रीनारद मीडिया :
आनेवाले कुछ दिनों में सिवान की तकदीर बदलनेवाली है। कई एक्सप्रेसवे के निर्माण होने से जहां बेहतर सड़कें मिलेंगी वहीं आवागमन में भारी सुविधा भी मिलेगी। सिवान के बेहतर आर्थिक विकास की परिस्थितियां बनती दिख रही है। प्रशासनिक, आर्थिक, राजनीतिक स्तर पर यदि समन्वित प्रयास शुरू हो जाए तो सिवान में आर्थिक विकास की शानदार बयार बह सकती है। आवश्यकता निकट भविष्य में उत्पन्न होनेवाली परिस्थितियों का लाभ उठाने के लिए पर्याप्त मंथन मनन की है।
राम जानकी पथ होगा फोरलेन
ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि अयोध्या से मधुबनी तक बननेवाले राम जानकी पथ के फोरलेन में तब्दील करने का निर्णय ले लिया गया है। पहले इसे दो लेन का ही बनाने का निर्णय लिया गया था। गौरतलब है कि राम जानकी पथ सिवान से ही गुजरने वाला है। यह फोरलेन सिवान के संपर्क को उत्तर बिहार से अवध क्षेत्र तक विस्तारित कर देगा। राम जानकी पथ के चलते सिवान का संपर्क निकट भविष्य में बनने वाले औरंगाबाद और जयनगर हाइवे से भी हो जायेगा मधुबनी के रास्ते।
सिल्लीगुड़ी गोरखपुर एक्सप्रेस वे से सिवान का जुडाव होगा बेहतर
गोरखपुर सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे गोरखपुर के जगदीशपुर से कुशीनगर देवरिया वाली सड़क होते हुए गोपालगंज से बिहार में प्रवेश करेगा। फिर सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज होते हुए बंगाल के सिल्लीगुड़ी तक जाएगी। इस एक्सप्रेस वे को ग्रीनफील्ड के बतौर तैयार होना है यानी किसी भी जगह पुराने सड़क मार्ग का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। अपितु बिलकुल नए राजमार्ग का निर्माण एनएचएआई द्वारा किया जाना है जिसके एलाइनमेंट का काम चल रहा है। गोरखपुर सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेस वे के कारण सिवान का बेहतर सड़क संपर्क देश के पूर्वी उत्तरी भाग से बेहद सुविधाजनक हो जाएगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लाभ भी मिल पाएगा सिवान को
गोरखपुर सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेस वे के चलते सिवान का जुडाव पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से भी हो जायेगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सिवान से आसानी से जाया जा सकेगा। इससे सिवान से दिल्ली, सहित हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों, पंजाब जाना आसान हो जाएगा।
रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेस वे से भी छपरा से होकर सिवान को मिलेगा फायदा
रक्सौल से हल्दिया के लिए बनने वाले एक्सप्रेस वे को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण पटना, शेखपुरा, जमुई , बांका होते बनना है। सिवान इस एक्सप्रेसवे का भाग तो नहीं है लेकिन सारण से इस एक्सप्रेसवे को गुजरना है। जिससे सिवान से वहां जाना संभव हो जायेगा।
देश के बड़े शहरों से सिवान का जुड़ाव कमाल कर देगा
इस तरह आनेवाले कुछ वर्षों में सिवान का बेहतर सड़क संपर्क देश के अन्य बड़े शहरों से होने की संभावना है। बेहतर सड़क संपर्क से व्यापार वाणिज्य को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही। स्वास्थ्य रक्षण, पर्यटन को भी बेहद लाभ होगा। औद्योगिक विकास, कृषि क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। एक्सप्रेस वे के किनारों पर विशेष विकासात्मक कार्य होंगे। इन सबसे उम्मीद है कि सिवान में आर्थिक विकास की परिस्थितियां बेहद सुगम स्वरूप में उपलब्ध होगी। जिससे भारी मात्रा में रोजगार सृजन होने की भी संभावना है।
अभी आवश्यकता परिस्थितियों का लाभ उठाने पर मंथन की
एक्सप्रेस वे से सिवान के होनेवाले जुड़ाव को देखते हुए प्रशासनिक हलके, आर्थिक संगठनों, व्यवसायियों, उद्योगपतियों, किसानों को आने वाले कल में सिवान के लिए उपलब्ध होनेवाले अवसरों का लाभ उठाने के प्रयासों पर विचार विमर्श , मंथन मनन का प्रयास शुरू कर देना चाहिए। एक बार जब ये एक्सप्रेस वे अस्तित्व में आ जायेंगे तो फिर आर्थिक विकास की ऐसी लहर आएगी कि उसका फायदा उठाने के लिए समय ज्यादा नहीं मिल पायेगा। इसलिए सिवान हो जाओ तैयार!
यह भी पढ़ें
Adhaar में लगी फोटो पसंद नहीं आ रही, तो बदलने का ये है तरीका
लड़की की मांग में जबरदस्ती भरासिंदूर, फिर किया दोस्तों के साथ गैंगरेप
नाबालिग बहन की अधेड़ व्यक्ति से जबरन करा दी शादी, फिर हुआ ये…..
गोरेयाकोठी विधायक ने दो करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का किया शिलान्यास