पटना थावे स्पेशल मेमू ट्रेन का 13 फरवरी तक परिचालन का हुआ अवधि विस्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले वासियों को पटना तक की यात्रा करने के लिए रेल प्रशासन ने स्पेशल मेमू ट्रेन का विस्तार कर सौगात दिया है। पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का परिचालन 21 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ही करने की घोषणा रेल प्रशासन ने की थी। लेकिन ट्रेन से रेलवे को बेहतर आय अर्जित हो रही है। साथ ही गोपालगंज एवं सारण जिले के हजारों यात्रियों को प्रतिदिन पटना जाने में सहूलियत हो रही है।
अगले तीन महीने तक के लिए विस्तार
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने उक्त ट्रेन को अगले तीन महीने तक के लिए विस्तार किया है। अब यह ट्रेन 13 फरवरी तक प्रतिदिन अप एवं डाउन दिशा में चलाई जाएगी। ट्रेन परिचालन के लिए समय सारणी पूर्ववत रहेगा। इसमें किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है।
पटना जंक्शन से थावे जंक्शन तक जाने वाली 03215 स्पेशल मेमू ट्रेन तथा थावे जंक्शन से पटना जंक्शन तक जाने वाली 03216 मेमू ट्रेन का परिचालन 92 दिनों के लिए विस्तारित किया गया है।
संभावना जताई जा रही है कि उक्त ट्रेन का परिचालन होली तक रेल प्रशासन करने के लिए एक बार और अवधि विस्तार कर सकती है। जिले के सभी क्रशिंग स्टेशनों पर उक्त ट्रेन का ठहराव होने से रेलवे को अच्छी खासी आय अर्जित हो रही है।
यह भी पढ़े
किसान का बेटा बना दारोगा, गांव में जश्न का माहौल
तालाब में डूबने से किसान की मौत,मचा कोहराम
छात्रों के सृजनात्मकता ने बटोरी प्रशंसा