पुलिस की वर्दी में वसूली का खेल: ग्रामीणों की सजगता से पकड़े गए दो फर्जी पुलिसवाले
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पूर्णिया स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र में फौजी की वर्दी पहनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले दो शातिर अपराधी पकड़े गए. महीनों से अपनी पहचान छुपाते हुए ये लोग फर्जी पुलिस बनकर लोगों को डर दिखाकर ठग रहे थे. रुपये नहीं देने पर गाड़ी जब्त कर जेल भेज देने की धमकी देते थे. स्थानीय लोगों की सजगता और सतर्कता ने उनकी चालाकियों का भंडाफोड़ कर दिया.
क्या है मामलाः ग्रामीणों ने बताया कि दोनों खुद को पुलिस वाला बताते हुए अक्सर वाहन चालकों को धमकाकर वसूली करता था. दोनों शराब के नशे में भी रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन चालक जब रुपया देने से इंकार कर देते थे तो उनको न सिर्फ जेल भेजने की धमकी देता था बल्कि उनके साथ मारपीट भी करने लगता था. ग्रामीणों को उन दोनों की गतिविधियों पर शक हुआ. इसकी जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों फर्जी सिपाही को गिरफ्तार कर थाना लेते गयी.ग्रामीणों की होशियारी आयी कामः गिरफ्तार फर्जी सिपाहियों में एक की पहचान सदर थाना के कालीघाट निवासी अमित कुमार और दूसरे की उत्तर प्रदेश बलिया जिले के ओझोलिय निवासी रविन्द्र कुमार के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों अभियुक्त मनसाराम पुल स्थित मो. हबीब गोदाम के समीप वर्दी पहन कर बाइक लगाकर आने जाने वाले वाहनों को रोक कर रुपये की वसूली करता था.
वर्दी पहनकर शराब के नशे में वाहन चालक से अवैध वसूली करने की जानकारी फोन से मुफस्सिल थाना प्रभारी बृजेश कुमार को दी गई.”स्थानीय लोगों के द्वारा फोन पर जानकारी दी गई थी मनसाराम पुल स्थित के पास पुलिस की वर्दी पहन कर बाइक लगाकर आने जाने वाले वाहनों को रोक कर रुपये की वसूली कर रहा है. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनों युवक को गिरफ्तार कर थाना लेते आयी. उनकी बाइक को जब्त कर लिया गया.ब्रजेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष
यह भी पढ़े
50 हजार का इनामी कुख्यात गया में गिरफ्तार:2020 में हुई हत्या के आरोप में था फरार
पुलिस की वर्दी में वसूली का खेल: ग्रामीणों की सजगता से पकड़े गए दो फर्जी पुलिसवाले
P. M. Classes में Monthly Tset का परिणाम घोषित, आदित्य राज टॉपर रहे।
विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय में डॉ राजेंद्र प्रसाद का जयंती मनाया गया
सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
ट्रेन हादसे में घायल का ईलाज के दौरान मौत