बेउर जेल में बंद अपराध कर्मी के इशारे पर मांगी गयी व्यवसयियों से रंगदारी, पटना पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार के पटना स्थित बेऊर जेल में बंद अपराधी सुजीत महतो के गुर्गों ने इमामगंज थाना क्षेत्र के व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधकर्मी को घटना के कुछ दिन बाद गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पकड़ में आए अपराधियों ने कई नाम और उगले जिसपर पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस पूरे घटनाक्रम का सफल खुलासा कर दिया है।मामले की पूरी जानकारी देते हुए दानापुर नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांगने की खबर मिल रही थी। बावजूद किसी पीड़ित द्वारा पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई।
बहरहाल 21 नवंबर को इमामगंज में कपड़ा व्यवसायी के रंगदारी का लिखित शिकायत दर्ज करवाया गया।जिसमें व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांगने की बात सामने आने पर पुलिस ने मामले की पड़ताल कर घटना में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए। 21 नवंबर कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मामले के पहले अक्टूबर माह में एक व्यवसायी पर रंगदारी न देने की एवज में इमामगंज थाना क्षेत्र के दुकान पर गोली चलाई गई थी, हालांकि इस बात की शिकायत नहीं की गई।
वहीं 21 नवंबर कपड़ा व्यवसायी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 5 लाख की रंगदारी के मामले के संज्ञान में आते हैं। पुलिस ने दो अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। जिसका नाम सूरज कुमार शंकर कुमार और अर्जुन कुमार नौबतपुर निवासी बताया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक की मानें तो जेल में बंद अपराधी सुजीत महतो के इशारे पर उसके पांच गुर्गों ने इमामगंज इलाके में कोहराम मचा रखा था और रंगदारी की अवैध वसूली का धंधा कर रहा था, हालांकि पटना पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस पूरे घटना का छठाआं आरोपी किंग पिंग जेल में बन्द अपराधकर्मी सुजीत महतो है, जिसका खुलासा हुआ है
मोहन ठाकुर गिरोह के 50 हजार का इनामी कुख्यात गिरफ्तार:कटिहार में अब तक 20 की हो चुकी गिरफ्तारी, हत्या का था आरोप
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
कटिहार के दियारा इलाके में मोहन ठाकुर गिरोह के आतंक पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जिसमें पुलिस ने अब तक 19 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। अब एक बार फिर पुलिस ने दियारा इलाके से 50 हजार का कुख्यात इनामी ग्यास यादव उर्फ विभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े
पटना में अपराधी बेलगाम, राजद कार्यकर्ता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका
राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद सीएम गहलोत ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हलचल तेज
RJD सांसद मनोज झा का दावा: भाजपा दक्षिण भारत से खत्म हो गई
बसंतपुर थाना कांड संख्या 105/2017 के फरार अभियुक्त के घर इश्तहार चिपकाया गया
Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की दिखी प्रतिभा