बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के 20 घर जलाए.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बांग्लादेश में अभी भी सांप्रदायिक हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। अब रंगपुर उपजिला पीरगंज में हिंदुओं के घरों में आग लगाने का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार की है, जिसमें 20 घर बुरी तरह जल गए हैं। बांग्लादेश के मीडिया हाउस ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पीरगंज के एक गांव रामनाथपुर यूनियन में माझीपारा के जेलपोली में घटी है। बताया गया कि इस घटना में 20 घर बुरी तरह जल गए हैं। स्थानीय संघ परिषद के अध्यक्ष के अनुसार कुछ कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के 65 घरों को आग के हवाले कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक, यह मामला एक सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा हुआ है, जिसके बाद यह तनाव पैदा हो गया है। एक हिंदू शख्स पर एक धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस युवक को तो सुरक्षा मुहैया कराई और उसके घर को भी सुरक्षित कर लिया, लेकिन उपद्रवियों ने उस लोकेशन में आसपास के 15-20 घरों में आग लगा दी। इस मामले में चेयरमैन मोहम्मद सादकुल इस्लाम ने ढाका ट्रिब्यून को बताया, ‘वे हमलावर जमात-ए-इस्लामी और उसकी छात्र शाखा इस्लामी छात्र शिबिर की स्थानीय इकाइयों के थे।’ दमकल सेवा को घटना की सूचना रात करीब 9:50 बजे मिली। इसके बाद पीरगंज, मीठापुकुर और रंगपुर शहर से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं। वे सोमवार सुबह तीन बजे तक घटनास्थल पर रहे।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा बढ़ती जा रही है और एक फेसबुक पोस्ट को लेकर रंगपुर के पीरगंज उपजिले में हिंदू समुदायों के ऊपर हमला कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार देर रात हुए हमले में रामनाथपुर यूनियन में माझीपारा के जेलेपोली में कम से कम 20 घर पूरी तरह जला दिए गए हैं। वहीं, लोकल यूनियन के अध्यक्ष ने कहा है कि, हमलावरों ने 65 से ज्यादा घरों को पूरी तरह से जलाकर खाक कर दिया है। बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून के अध्यक्ष मोहम्मद सादकुल इस्लाम ने कहा, “वे हमलावर जमात-ए-इस्लामी और उसके मदरसे इस्लामी छात्र शिबिर की स्थानीय इकाइयों के थे और यही संगठन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले कर रहा है।”
स्थानीय पुलिस ने कहा है कि, तनाव के दौरान एक फेसबुक पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद स्थिति और गंभीर हो गई और भीड़ ने हिंदुओं के गांव को निशाना बनाना शुरू कर दिया। सहायक पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कमरुज्जमां ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि, “तनाव बढ़ने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के घर के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। जिसके बाद हमलावरों ने आसपास के घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया और 20 घरों को जला दिया। वहीं, पीरगंज, मीठापुकुर और रंगपुर शहर से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंचीं। वे सोमवार सुबह तीन बजे तक घटनास्थल पर हैं। हताहतों को लेकर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है।
आपको बता दें कि, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ 13 अक्टूबर से हिंसा जारी है और अभी तक हिंसा की आग में अल्पसंख्यक जल रहे हैं। करीब 22 जिलों में दर्जनों मंदिरों को तोड़ा जा चुका है और अभी तक हिंसा का थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं, हिंदुओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, इस्कॉन मंदिर पर हमला किया गया है और मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिसके बाद इस्कॉन में बांग्लादेश में कट्टरपथियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है। खुलासा हुआ है कि, बांग्लादेश में पूरी प्लानिंग के साथ कुछ कट्टरपंथी मौलानाओं ने लोगों को भड़काकर हिंसा की शुरूआत की।
इस्कॉन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, “वर्ल्डवाइड इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) समुदाय बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसक घटनाओं की हालिया श्रृंखला से हैरान और दुखी है, जिसमें हमारे अपने इस्कॉन मंदिर और सदस्य भी शामिल हैं।
- यह भी पढ़े……..
- एक कंपनी दे रही है खास नौकरी, बिस्तर पर सोने के लिए मिलेंगे 25 लाख रुपये
- तीन मुंह का सांप दिखा, सच्चाई सामने आई तो हैरान रह गए लोग
- पटना में करोड़पति कारोबारी ने की खुदकुशी, फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव
- बिहार में हो रहा अकाउंट की खरीद बिक्री जानिये कैसे बैंक खाता 30 हजार में बेच रहें धंधेबाज