डुमरसन बाजार में नेत्र शिविर लगा 100 लोगों की मुफ्त में हुई आंख जांच
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन पंचायत के डुमरसन बाजार में पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह के कार्यालय परिसर में सोमवार को नेत्र जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों की आंखों की मुफ्त जांच की गई। इस दौरान करीब 100 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई।
खासकर ग्रामीण इलाके से वैसे मरीज जो पैसे की तंगी कारण बड़े डॉक्टर के पास नहीं जा पाते थे, वे शिविर में पहुंचे और विशेषज्ञ डॉक्टर से अपनी आंखों की जांच कराई। नेत्र जांच में कई लोग मोतियाबिंद के मरीज भी मिले हैं। जांच में मोतिया बिंद सहित आंखों की विभिन्न बीमारियों के केस सामने आए।
आंख के सामान्य बीमारियों को ऑन द स्पॉट इलाज किया गया वही अन्य का इलाज व आपरेशन अखंड ज्योति आई अस्पताल मस्तीचक परसा में किया जाएगा। मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए आंख जांच का शिविर लगाया गया।
यह भी पढ़े
यौन अपराध मामलों में न्याय के लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट क्यों आवश्यक है?
भारत और अफ्रीकी स्थिरता संबंधी चुनौतियाँ क्या है?
नदी में नहाने के दौरान युवक डूबा
बच्चों को कोटा कोचिंग भेजने से कतराने लगे मां-बाप,क्यों?
बंगाल की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 9 की मौत