स्वास्थ्य जांच शिविर में 80 लोगों का हुआ नेत्र जांच
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के हसनपुरा नगर पंचायत के करमासी स्थित जदयू के जिला संयोजक युवा नेता व समाजसेवी मृत्युंजय कुशवाहा के आवास पर बुधवार को आखंड आई हॉस्पिटल के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस जांच शिविर में क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों यथा मलाहिडीह, करमासी, लहेजी, पुरैना, मेरही, मंदरौली आदि गांवों के गरीब, असहाय बुजुर्ग महिला व पुरुष के अलावे युवक-युवतियों ने अपना नेत्र जांच करवाया। इस दौरान समाजसेवी मृत्युंजय कुशवाहा ने कहा कि मेरा जीवन का उद्देश्य ही समाज की सेवा है।
जब तक मेरे जिस्म में जान रहेगा, मैं ऐसे ही निस्वार्थ भाव से लगातार सेवा करता रहूंगा। बिना भेदभाव किए सभी वर्ग के लोगों के प्रति मेरा संवेदनाएं रहता है।
वही कैम्प में छह दर्जन से अधिक नेत्र रोगियों को देखा गया। जिसमें से 20 लोगो मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं बाकी लोगो को आई ड्राप और चश्मा मुफ्त में लगाने को दिया गया। वही 20 लोगों को मुफ्त में ऑपरेशन व दवा भी दिया जाएगा। जो 18 सितम्बर को आखंड आई हॉस्पिटल को जायेंगे।
यह भी पढ़े
यूपी में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे पर विवाद क्यों ?
राष्ट्रीय पोषण माह – गोदभराई कार्यक्रम में सही पोषण की दी गई जानकारी
टीबी चैम्पियन स्टोरी : सरकारी अस्पताल में हुआ इलाज, ठीक हुआ तो बन गया टीबी चैम्पियन
डीएम ने सिधवलिया में किया स्कूल व कार्यालयों का निरीक्षण
राजनीति, पूरे जीवन का थर्मामीटर है,कैसे ?