मध्य विद्यालय धनौरा के विद्यार्थियों का मस्तिचक में हुआ आँख का जांच
# छात्रों के फ्री जांच का आचार्य चेरिटेबल ट्रस्ट ने कराया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय धनौरा में युगरिशी श्रीराम शर्मा आचार्य चेरीटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से अखण्ड ज्योति आई अस्पताल मसतीचक सारण के जांच दल द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क जांच किया गया।
जांच दल में महफूज आलम, अंकिता कुमारी, आकृति कुमारी, मनीषा कुमारी शामिल थी जो विद्यालय के वर्ग छः, सात और आठ के करीब तीन सौ पच्चास छात्र छात्राओं का आंख जांच किया गया।
जांच क्रम में जिन छात्रों को विशेष परेशानी थी उन्हें पुनः जांच दल द्वारा अगले दिन विशेष यंत्र द्वारा जांच किया जाएगा।
इसके साथ ही मध्य विद्यालय नरावं, महंथ रामशरण दास उच्च विद्यालय नरावं में भी दुसरे टीम द्वारा बच्चों का आंख जांच किया गया।
यह भी पढ़े
मजहरुल हक डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया
प्रधानमंत्री के तौर पर सातवीं बार अमेरिका पहुंचे नरेंद्र मोदी का पहला दिन काफी व्यस्त रहा
भगवानपुर हाट से गायब किशोर यूपी के जौनपुर में मिला