सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल परिणाम घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप, पीएम मोदी ने दी बधाई

सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल परिणाम घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप, पीएम मोदी ने दी बधाई

 

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफल घोषित उम्मीदवारों को बधाई दी। पीएम ने ट्वीट करके कहा, “उन सभी को बधाई जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को पास किया है। इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।” दूसरी तरफ, पीएम ने असफल रहे उम्मीदवारों का भी उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “मैं उन लोगों की निराशा को पूरी तरह से समझता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा को पास नहीं कर सके लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि ये उत्कृष्ट युवा हैं जो किसी भी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए आज, 30 मई 2022 की तारीख महत्वपूर्ण है । संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है। आयोग द्वारा जारी अंतिम नतीजों के अनुसार, श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया है। यूपीएससी सिविल सर्विसेस फाइनल रिजल्ट के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों की सूची की गई है जिन्हें अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है। इस सूची को सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम चरण मुख्य परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी होने के बाद देख सकते हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए आज, 30 मई 2022 की तारीख महत्वपूर्ण है । संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है। आयोग द्वारा जारी अंतिम नतीजों के अनुसार, श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया है। यूपीएससी सिविल सर्विसेस फाइनल रिजल्ट के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों की सूची की गई है जिन्हें अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है। इस सूची को सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम चरण मुख्य परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी होने के बाद देख सकते हैं।

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर

  1. पहला स्थान – श्रुति शर्मा
  2. दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
  3. तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
  4. चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
  5. पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
  6. छठा स्थान – यक्ष चौधरी
  7. सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
  8. आठवां स्थान – इशिता राठी
  9. नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
  10. दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा
  11.  ग्‍यारहवां स्‍थान-   सुभंकर प्रत्‍युष पाठक
  12. बारहवा स्‍थान – यशर्थ शेखर
  13.  तेरहवा स्‍थान –  प्रियम्‍बदा अशोक माधेलकर
  14.  चौदहवा स्‍थान –  अभिनव जे जैन
  15.  पंद्रहवा स्‍थान  –  यशवंत कुमार द्विवेदी

हालांकि, यूपीएससी सीएसई 2021 फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अंतिम नतीजों की घोषणा की तारीख पहले से निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों के ट्रेंड को देखें तो व्यक्तित्व परीक्षण चरण की समाप्ति के एक सप्ताह के भीतर अंतिम परिणाम घोषित किए जाते रहे हैं। ऐसे में जबकि सिविल सेवा परीक्षा 2021 के मुख्य परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू राउंड का आयोजन 5 अप्रैल से शुरू होकर 26 मई 2022 को समाप्त हो गया, तो माना जा रहा है कि परिणामों की घोषणा आज, 30 मई 2022 को की जा सकती है।

 

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के प्रधान परीक्षा के चरण के अंतिम नतीजो की घोषणा कर दी है। यूपीएससी ने सीएसई 2021 के फाइनल रिजल्ट अंतिम चयन सूची भी जारी की। यूपीएससी द्वारा जारी चयनित उम्मीदवारों की सूची के अनुसार श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) ने पहला स्थान (ऑल इंडिया रैंक AIR 1) प्राप्त किया है। श्रुति शर्मा के अलावा तीन और महिला उम्मीदवारों को अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497), गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519) और ऐश्वर्या वर्मा (रोल नंबर 5401266) को क्रमश: दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान मिला है।

 

सिविल सेवा परीक्षा 2021 में पहला स्थान प्राप्त करने वाली श्रुति शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। इसके बाद, श्रुति शर्मा ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया रेजीडेंशियल कोचिंग एकेडमी से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने इतिहास की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने दो वर्ष तक जामिया आरसीए से तैयारी की।

यूपीएससी सीएसई 2021 में पहला स्थान प्राप्त करने पर श्रुति शर्मा (AIR 1) ने कहा कि उन्हें इस बार सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिलने की विश्वास था, लेकिन चयनित घोषित उम्मीदवारों से पहला स्थान मिलना उनके लिए आश्चर्य की बात है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं श्रुति शर्मा

सिविल सेवा परीक्षा 2021 में पहला स्थान प्राप्त करने वाली श्रुति शर्मा का सपना आएएस बनने का है। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं।

यह भी पढ़े

खरीफ महोत्‍सव में किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर सिखाए गए

सिधवलिया की खबरें :  मानसून पूर्व हुई हल्की बारिश से सिधवलिया बाजार में जलजमाव और कीचड़ से पट गया

पॉलिटेक्निक छात्र निर्भय कुमार उर्फ शशांक की सिपाया में हुई मौत की खबर से परिवार में मातम 

Leave a Reply

error: Content is protected !!