बाइक से ट्रक की आमने-सामने टक्कर, कुचलकर युवक की मौत
* गुस्साए लोगों ने घंटों रखा सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया -सीवान मुख्यमार्ग पर तीन भेड़िया गांव के पास ट्रक और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने थाना में पीएसआइ पंकज कुमार पांडेय, एएसआई शशिभूषण कुमार और एएसआई शैलेश सिंह को घटनास्थल पर भेजा।
पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई शशिभूषण कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव और ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने शव को अंत्य परीक्षण के लिए थाने में भेज दिया और ट्रक को जब्त करते हुए थाना परिसर ले आए। घटना के बाद ट्रक के चालक को लोगो पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।स्थानीय लोगो ने बताया कि ट्रक के चालक का नाम इमरान है जो मोतिहारी का रहने वाला बताया जा रहा है।
घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरवलिया गांव के राजकिशोर साह के 20 वर्षीय पुत्र रूपम कुमार किसी काम से बड़हरिया गया था और बड़हरिया से लौट ही रहा था कि तभी तीनभीड़िया पुल के पास उसकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गयी। ट्रक उसके सिर पर चढ़ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत के बाद किसी ने इस बात की सूचना बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दी।
पंकज कुमार सूचना मिलते ही उन्होंने एएसू शशिभूषण कुमार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा। घटनास्थल से तुरंत शव को बिना पंचनामा के अपने कब्जे में लिया गया और शव को अंत्य परीक्षण के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया। ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया गया। घटना के बाद से गुस्साए लोगों ने बड़हरिया- सीवान मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। रूपम कुमार पांच भाइयों में सबसे छोटा था और एक उसकी बहन भी है।
मृतक की मां चंदा और पिता राजकिशोर साह का रो रोकर बुरा हाल है। रूपम कुमार चेन्नई में रहता था, जो छठ के अवसर पर घर आया था और छठ की छुट्टियों के बाद उसे पुनः चेन्नई जाना था। अपने बड़े भाई की शादी इसी साल 2023 में मई में होनी था। इसमें वह शामिल होने भी आया था। गुस्साए लोगों ने आगजनी कर करीब दो घंटे तक बड़हरिया -सीवान मेन रोड को अवरुद्ध रखा। सड़क अवरुद्ध होने से दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लग गयीं। जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा।
पुलिस पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता रोड से जाम हटाने के लिए गुस्साए लोगों को समझा बुझाते रहे।स्थानीय लोगो का आरोप है कि ट्रक पशु तस्करों की है।स्थानीय लोगो ने ट्रक के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।गुस्साए लोगों ने मौके पर आए पुलिस पदाधिकारियों से धक्का मुक्की भी की।जब गुस्साए लोगों ने सड़क से जाम हटाने इनकार कर दिया।
उसके के बाद अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव , थानाध्यक्ष पंकज कुमार और राजस्व अधिकारी राकेश आनंद आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने की कोशिश की। उन्हें भी मृतक के परिजनों और घटनास्थल पर उपस्थित लोगों के आक्रोश सामना करना पड़ा।
वहीं सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये देने का आश्वासन दिया। तब जाकर घंटों से लगे सड़क जाम को खुलवाया गया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : बघउच्च बाबा के स्थान पर दो दिवसीय मेले का आयोजन
श्रीराम की कर्म भूमि बक्सर में चल रहे सनातन संस्कृति समागम में बह रही है संस्कृति बोध की ज्ञान गंगा
बिहार प्रशासनिक सेवा के 61 अधिकारियों का तबादला, देखिए.. पूरी लिस्ट
चाइल्डलाइन टीम ने बाल विवाह पर लगाई रोक
सिधवलिया की खबरें : डुमरिया घाट पर लाखों लोगों ने लगाई डुबकी