Breaking

नियोजन पत्र मिलते ही खिल उठे चेहरे 

नियोजन पत्र मिलते ही खिल उठे चेहरे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

डीपीओ स्थापना कार्यालय के आदेश पर पांच अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र रोका गया ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के  के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पानापुर के प्रांगण में शनिवार को शिक्षक नियोजन के छठे चरण में चयनित 7 प्रखंड शिक्षकों एवं 18 पंचायत शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया गया वही डीपीओ स्थापना कार्यालय के आदेश पर एक प्रखंड शिक्षक एवं 5 पंचायत शिक्षकों का नियोजन फिलहाल रोक दिया गया .

पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार ,बीडीओ राकेश रौशन ,बीईओ अशोक कुमार एवं प्रमुख प्रतिनिधि मोनू कुमार ने संयुक रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र सौंपा .पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार ने बताया कि हिंदी विषय से सोनम कुमारी का उमवि रसौली तुरहा टोली में जबकि रेखा जायसवाल का उमवि बकवा में नियोजन किया गया .

संस्कृत विषय से उपेंद्र सिंह का उमवि पानापुर में जबकि उर्दू से नुरतारा खातून का मवि रसौली में चयन किया गया .अंग्रेजी विषय से सुनीता रानी मवि सतजोड़ा ,संतोष कुमार मांझी बुनियादी विद्यालय मोरिया ,निधि राय का चयन उमवि पकड़ी नरोत्तम में किया गया जबकि ज्योति किरण का नियोजन पत्र फिलहाल रोक दिया गया है .

उसी प्रकार पंचायत शिक्षक के रूप में बेलौर से रुखसाना खातून एवं ज्योति कुमारी ,चकिया पंचायत में प्रमोद कुमार प्रसाद ,टोटहा जगतपुर में सोनी कुमारी, शिल्पी कुमारी ,विजय कुमार एवं अमन राज ,धेनुकी पंचायत में अलका कुमारी गुप्ता ,रवि रंजन ,सरोज गुप्ता एवं सोनू कुमार , कोंध पंचायत में ज्योति कुमारी ,रुचि यादव एवं स्नेहा यादव ,बकवा पंचायत में रोमी कुमारी , भोरहा पंचायत में नीलम कुमारी एवं सुधा कुमारी का चयन किया गया .

वही कोंध पंचायत में सरोज कुमार ,महम्मदपुर पंचायत में वीरेश कुमार और ममता कुमारी ,बसहिया में सुनील कुमार एवं रसौली पंचायत में दरखशा प्रवीण का नियोजन पत्र फिलहाल रोक दिया गया है।

यह भी पढ़े

रूक यूक्रेन युद्ध: NATO की मीटिंग के बीच राष्ट्रपति पुतिन का राष्ट्र के नाम संबोधन, बताई हमले की वजह

रेप के बाद लड़कियों की हत्या करने वाले सीरियल किलर सिंहराज के खिलाफ एसआईटी ने पेश की 450 पेज की चार्जशीट

जीरादेई में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन  

रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की सात बेटियाँ  वीरबहादूर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सोलह सदस्सीय हैंडबॉल टीम में हुई शामिल  

बिजली कर्मी के द्वारा महिला से बदसलूकी करने का वीडियो वायरल

बड़हरिया के जोगापुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, आर्म्स निर्माता हुआ फरार

Leave a Reply

error: Content is protected !!