सुविधायुक्त प्राइमरी कोविड केयर सेंटर आम लोगों को समर्पित: जिलाधिकारी
-सौर बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 5 शय्या वाले प्राइमरी कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन
-जीविका के सहयोग से उपलब्ध कराये गये स्वास्थ्य संबंधी उपकरण एवं सामग्री
– स्वास्थ्य उपकेन्द्र सुहथ में डिलीवरी प्वांइट का भी जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया‚ सहरसा‚ बिहारः
संभावित कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग जहाँ तत्पर है वहीं जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी इसे रोकने की दिशा में काफी प्रयत्नशील दिख रहे हैं। राज्य सरकार के दिशा-निर्देश में जिले के सौर बाजार प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 5 शय्या वाले प्राइमरी कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा किया गया। इसी क्रम में मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सुदूर इलाकों में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिलीवरी प्वांइट का निर्माण किये जाने की योजना के तहत् स्वास्थ्य उपकेन्द्र सुहथ में जिलाधिकारी द्वारा डिलीवरी प्वांइट का भी उदघाटन किया गया। इस मौके पर डा. अवधेश कुमार सिविल सर्जन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सौर बाजार डा. अमित कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम विनय रंजन, जीविका के डीपीएम अमित कुमार, केयर इंडिया डीटीएल रोहित रैना, बीएचएम सौर बाजार परीक्षित कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं गणमान्य लोग माजूद थे।
संस्थागत प्रसव को मिलेगा बढ़ावा-
राज्य सरकार द्वारा मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए जरूरी है कि दूर-दराज के इलाकों में डिलीवरी प्वाइंट बनाये जायें। जहाँ महिलाओं को प्रसव संबंधी सुविधाऐं सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा सके। इसी क्रम में डिलीवरी प्वांइट के उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी ने बताया इसके खुल जाने से आस-पास के इलाकों के लोगों को प्रसव संबंधी कार्य सुलभ हो जायेंगे। उन्होंने बताया यहाँ पूर्व से हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर कार्यरत है। जहाँ प्रसव संबंधी सुविधाऐं महिलाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डिलीवरी प्वाइंट का उद्घाटन किया जा रहा है। इसके खुल जाने से सुहथ के आस-पास के चार-पांच पंचायत की महिलायें इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी। वहीं यहाँ ओपीडी सेवा भी जारी है जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी काफी सुविधाऐं मिल रहीं हैं। इस केन्द्र पर दो ए.एन.एम. की प्रतिनियुक्ति की गई, ताकि यह केन्द्र सुचारू रूप से काम कर सके। उन्होंने कहा स्थानीय लोगों द्वारा अन्य सुविधाओं की मांग की गई, जिनमें से ए.एन.एम. को रहने के लिए आवास काफी महत्वपूर्ण है। इसके लिए भूमि उपलब्ध है। हमारा यथासंभव प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द इनके आवास का निर्माण हो सके ताकि ए.एन.एम. यहीं रहकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाऐं उपलब्ध करा सकें।
कोविड पीडित बच्चों को मिल पायेगी समुचित स्वास्थ्य सुविधाऐं-
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौर बाजार में 5 शय्या वाले प्राइमरी कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन क्रम में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा 5 शय्या एवं दो ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर युक्त इस पेडियाट्रिक कोविड केयर सेंटर में कोविड संक्रमित बच्चों का इलाज संभव हो सकेगा। इसी क्रम में जीविका द्वारा उपलब्ध कराये गये स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौर बाजार में कार्यरत जी.एन.एम., ए.एन.एम. एवं कोविड केयर सेंटर में काम करने वाले कर्मियों के बीच वितरित किया गया। जीविका द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को प्लस ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, स्वचालित बीपी मशीन, एन-95 मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर, हेड कैप, डिजीटल थर्मामीटर आदि उपकरण उपलब्ध कराये गये। इस पेडियाट्रिक कोविड केयर सेंटर के शय्या एवं ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर आदि भी जीविका द्वारा ही उपलब्ध कराये गये हैं।
यह भी पढ़े
आज मनाया जा रहा राष्ट्रीय ध्वज दिवस.
अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके में टीकाकरण के प्रति लोगों में अलख जगा रही है आशा कार्यकर्ता निशा