दस वर्षीय बालक का अपहरण करने का असफल प्रयास
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, सिसवन, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी रंजीत महतों का 10 वर्षीय पुत्र पृथ्वी राज महतो के अपहरण के असफल प्रयास करने का मामला सामने आया है।
घटना के संबंध में पीडित पृथ्वी राज महतो ने बताया कि गांव के उत्तर बगीचे के पास छठी माई के स्थान पर अपने एक दोस्त के साथ खेल रहा था तभी एक बाईक सवार आया और बोला कि तुम मेरे साथ चलों एक बोरा युरिया खाद लाना है और उसने मुझे इसके बदले पचास रूपये देने को कहा,उसके बाद मैं उसके बाईक पर बैठ गया तथा बाईक चालक उसे लेकर सिसवन बाजार की ओर चल दिया
बाजार में एक जगह उसने शराब खरीदी तथा उसके बाद भागर गांव की ओर बाईक लेकर जाने लगा तब बच्चे ने कहा कि युरिया तो सिसवन मे भी मिलता है इतना कहते ही वह मुझे मारने पीटने लगा, मैं डर गया जब वह भागर गांव के एक गली में गया जो पतली गली थी उसमें वह बाईक धिरे चला रहा था। तभी मैं बाईक से उत्तर चिल्लाने लगा तब कुछ स्थानीय लोग मेरे पास आए तथा मुझे मुखिया के घर के पास पहुंचा दिए तब मुखिया एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि अवधेश चौहान ने मेरे गांव के मुखिया प्रतिनिधि धर्मनाथ प्रसाद को फोन कर घटना की जानकारी दी।
तब मेरे घर के लोग आए और मुझे ले गए।पिडित बच्चे के पिता एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी सिसवन थाना को शाम चार बजे दी गई लेकिन घटना के अठारह घंटे के बाद भी पुलिस अभितक नहीं आई हैं।
घटना के अठारह घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने के बाद ग्रामीण गुस्सा हो गए तथा सिसवन मांझी मुख्य मार्ग को आगजनी कर लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया।जाम के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।जाम की सूचना मिलते ही एसआई अजीत कुमार दल बल के साथ पहुंचे तथा लोगों से बातचीत कर जाम हटवाया तथा पुछताछ के लिए बच्चे को अपने साथ थाना ले गये।
यह भी पढ़े
पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन ने किया बृद्ध को निःशुल्क कंबल वितरण
साहित्य का मूल कार्य संवेदना को जागृत करना होता है- प्रो. सतीश कुमार राय
वन विभाग ने वितरित किया तीन लाख पंद्रह हजार का मुआवजा राशि