युवाओं को रोजगार उलब्ध कराने में राज्य सरकार विफल- रिज़वान
श्री नारद मीडिया/ प्रतीक कु. सिंह, मेहसी/मोतीहारी (बिहार)
बिहार सरकार के पास रोजगार मुहैया करने का कोई रोडमैप नहीं है जिसके कारण राज्य में बेरोजगारी बढ़ती जारही है। सरकार के बीस लाख रोजगार दिलाने का वादा झूठा निकला उक्त बातें आज प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना में युवा प्रखंड अध्यक्ष रिज़वान अहमद उर्फ नन्हे ने कही । उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था लुंजपुंज हो गई है। कमरतोड़ महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है नीतीश सरकार इसको कंट्रोल करने में विफल रही है,उन्हों ने कहा कि स्वास्थ, शिक्षक संविदा कर्मी और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। जिसके कारण बिहार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध चरम सीमा पर है। वहीं राज्य की स्वास्थ्य शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।
इस कार्यक्रम में राजद प्रखंड अध्यक्ष शत्रूहन यादव, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश यादव, नुरुल होदा,अंकू यादव, अनुराग कुमार, मो मुशर्रफ, सुभाष राय, विश्वनाथ राय, शिवशंकर यादव, मोहम्मद साजिद,मोहम्मद कौसर, काज़िम सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।