आस्था : श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा

आस्था : श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जीरादेई  प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेया गांव में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में हजारों कुंवारी कन्याएं, महिलाएं, बच्चे व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ रही। काफिला सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ हुआ। इस दौरान देवी-देवताओं की जय-जयकारें से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

कलश यात्रा बढ़ेया गांव के काली मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर में स्थित यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर मुकुंदपुर, नंदपाली व गंगौली गांव के गली-मोहल्ला होते हुए सिवान सदर प्रखंड के चकरा शिव मंदिर स्थित पोखरा तट पर पहुंचा। जहां पर यज्ञ कार्यक्रम में यज्ञाचार्य पंडित श्री लक्ष्मी निधि मिश्र पतार सहित कई महापंडितों व विद्वानों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराकर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल उठाया गया।

कलश शोभायात्रा यात्रा पुनः देवापाली, मझवलिया व साढ़ोखोर गांव के तटवर्ती इलाका होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा जहां पांच परिक्रमा के पश्चात कलश स्थापित किया गया। यज्ञ को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। कलश यात्रा व मंडप प्रवेश के साथ ही नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ हो गया। गुरुवार को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी स्तंभ, आवाहन पूजन व शुक्रवार को अरणि मंथन, देवताओं का आह्वान, वेदी स्तंभ पूजन, पाठ स्वाहाकार व आरती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस यज्ञ में कई राज्यों से आए संत-महात्माओं द्वारा प्रवचन कार्यक्रम, प्रतिदिन रामलीला व रासलीला एवं 30 मार्च को विशाल भंडारा व पूर्णाहुति के साथ यज्ञ संपन्न होगा।

शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा को सफल बनाने में यज्ञ समिति के लोगों ने जगह-जगह पर कमेटी के लोगों को लगाया था।

जल यात्रा में यज्ञकर्ता श्री श्री 1008 श्री रामघाट अयोध्या वाले श्री माधव दास जी उर्फ त्यागी जी महाराज, श्री श्री 1008 श्री रामनारायण दास जी महाराज, श्री श्री 1008 श्री तुरंत उत्तम फल देव बाबाजी महाराज, श्री श्री 1008 श्री श्यामसुंदर दास जी महाराज, श्री श्री 108 श्री बालक दास जी, कमलेश्वर ओझा, बाबूलाल यादव, विश्वनाथ यादव, शनि ओझा, विकास श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, टुनटुन ओझा, वकील

 

पाण्डेय, अशोक साह, नीरज श्रीवास्तव, बादशाह पाण्डेय, पशुपति पाण्डेय, विजेंद्र ओझा, देव कुमार साह सत्येंद्र पाण्डेय, परमानंद शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, राजकिशोर यादव, अरुण ओझा, शंकर यादव, टुना यादव, ओमप्रकाश भास्कर, मिंटू पाण्डेय, उपेंद्र यादव, पुष्पेंद्र ओझा, हरेराम पाण्डेय, गुड्डू पाण्डेय, दिगम्बर कुमार, प्रियांशु ओझा, विनोद ओझा, विवेक श्रीवास्तव, नन्हे ओझा, नीतीश ओझा, मनोज यादव समेत हजारों श्रद्धालु भक्तगण मौजूद थे।

यह भी पढ़े

महागठबंधन एवं शिक्षक नेताओं के सहयोग काबिले तारीफ है : आनंद पुष्कर

हिन्दू नववर्ष पर सिद्ध पीठ माँ अम्बिका भवानी मंदिर में नव दिवसीय पूजा अर्चना किया

एन. एस. एस. के स्वयंसेवकों ने ढोरलाही,कैथल गांव का किया सर्वेक्षण

चैत नवरात्र को लेकर मशरक सिद्धधात्री मंदिर परिसर में पूजा अर्चना शुरू

नौ दिवसीय दुर्गा पूजन सह श्रीराम कथा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकला

Leave a Reply

error: Content is protected !!