आस्था : साढ़ोखोर में जलभरी के साथ हुआ श्रीहरि हरात्मक रुद्र महायज्ञ का श्रीगणेश
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के साढ़ोखोर स्थित शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को जलभरी के साथ श्रीहरि हरात्मक रूद्र महायज्ञ का विधिवत श्रीगणेश हुआ। नौ दिवसीय इस महायज्ञ के कलश यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। तीखी धूप की परवाह किए बिना हजारों छोटे-छोटे बच्चे, युवतियां, महिलाएं व पुरुष श्रद्धालुओं का जत्था सुबह 8:30 बजे सांढ़ोखोर शिव मंदिर से रवाना हुआ। जय शिव, हर-हर महादेव आदि देवी-देवताओं के जयघोष होते ही इलाके के लोग इस जलभरी यात्रा का हिस्सा बने।
हाथी, घोड़े, ऊंट व बैंडबाजे से सुसज्जित इस महायज्ञ में निकली सात किलोमीटर की लंबी शोभायात्रा महायज्ञ की विशेषता का गवाह बन गया। हुसैनगंज प्रखंड के टिकरी, सहदुलेपुर व जीरादेई प्रखंड के बढ़ेया गांव होते हुए जलभरी यात्रा सिवान सदर प्रखंड के चकरा शिव मंदिर पहुंचा। चकरा पोखरा तट पर जैसे कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा वैसे ही गगनभेदी नारा लगने लगा। भारत माता व हर-हर महादेव के जयघोष के समावेशी स्वर से पूरा परिवेश गुंजायमान हो उठा।
यात्रा के दौरान जहां तहां लोग खड़े होकर श्रद्धालुओं को शर्बत व नींबू पानी पिलाते रहे। झंडा पताका के साथ केसरिया व पीला वस्त्र धारण किए महिलाओं व पुरुषों का हुजूम देखते ही बन रहा था। महायज्ञ के यज्ञाचार्य पंडित श्री नर्वदेश्वर मणि शास्त्री के सानिध्य में आयोजित इस महायज्ञ में 11 विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल संचय कराया गया। तदोपरांत लोगों का कारवां सदर प्रखंड के देवापाली व मझवलिया गांव होते हुए सांढ़ोखोर स्थित यज्ञ मंडप के लिए प्रस्थान किया।
गाजे-बाजे के साथ लोग नाचते गाते इस जलभरी कार्यक्रम में शिरकत किए। सांढ़ोखोर शिव मंदिर परिसर से यज्ञाध्यक्ष श्री 1008 श्री रामनारायण दास जी महाराज द्वारा कलश यात्रा को विदा किया गया।
शनिवार को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी स्तंभ, आवाहन पूजन व रविवार को अरणि मंथन, देवताओं का आह्वान, वेदी स्तंभ पूजन, पाठ स्वाहाकार व आरती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस यज्ञ में कई राज्यों से आए संत-महात्माओं द्वारा प्रवचन कार्यक्रम, प्रतिदिन रामलीला व रासलीला एवं 15 अप्रैल को विशाल भंडारा व पूर्णाहुति के साथ यज्ञ संपन्न होगा।
इस दौरान महायज्ञ को सफल बनाने में मुखिया संदेश साह, दया शंकर प्रसाद, दूधनाथ चौधरी, बागेश्वर प्रसाद, अलख प्रसाद श्रीवास्तव, चंदेश्वर चौधरी, शिवबालक चौधरी, विजय प्रसाद श्रीवास्तव, अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शंभू मांझी, हीरालाल यादव,
सुनील श्रीवास्तव, डॉ हरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, अरविंद यादव, पंचानंद यादव, मुन्नर चौधरी, भरत बैठा, हरेंद्र मांझी, चुनचुन यादव, पवन यादव, पप्पू यादव, धनंजय मांझी, छोटेलाल यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव, वीरेंद्र, विशाल कुमार, अर्जुन, अजीत कुमार यादव, राहुल श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, लालू, वीरेश, बैजू भगत, नीतीश कुमार यादव, चुन्नीलाल, हेमंत यादव, अरुण, नितेश, रामाजी यादव, रुखा भगत, नन्हे, प्रिंस, चंदन, सचिन सहित सभी ग्रामीण पूरी तत्परता से लगे रहे।
यह भी पढ़े
बढ़ते अपराध के खिलाफ माले के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल दरौली थाना प्रभारी से मिला
हनुमान जन्मोत्सव : महावीर मंदिर में हुई सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ