स्कॉर्पियो से घूम रहे थे फर्जी CID अधिकारी, फिर मिल गए असली पुलिसवाले
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बक्सर जिले में फर्जी सीआईडी अधिकारियों की टीम का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने ऐसे 4 लोगों को गिरफ्तार किया। जाली सीआईडी अधिकारी बनकर गुंडागर्दी कर रहे थे। ये कार्रवाई डुमरांव एसडीपीओ ने की है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कई सफेदपोश आरोपियों को छुड़ाने की पैरवी में लग गए।
हालांकि, पुलिस ने ऐसे सफेदपोशों के नामों का खुलासा नहीं किया है। कुछ लोग सफेद रंग की एक स्कॉर्पियो पर सीआईडी का बोर्ड लगाकर घूम रहे थे। इसके आड़ में गलत काम को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़ी गई ‘स्पेशल 4’ की टीम डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि वो क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को लेकर गश्ती पर निकले थे।
तभी उनकी नजर ब्लॉक कार्यालय के पास सफेद रंग की स्कार्पियो पर सीआईडी का बोर्ड लगाकर घूम रहे चार लोगों पर पड़ी। असली पुलिस को देखकर फर्जी सीआईडी अधिकारी गाड़ी लेकर भागने लगे। एसडीपीओ ने उस स्कॉर्पियो का पीछा कर के रोका।
स्कॉर्पियो से आर्म्स और गोली बरामद पहले तो गाड़ी में सवार चारों फर्जी अधिकारियों ने पुलिस पर अपना धौंस दिखाया। मगर, सख्ती बरती गई तो हकीकत सामने आ गई। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से इसके बाद उन लोगों की गाड़ी की तलाशी लेने पर एक रायफल, सात जिंदा कारतूस और गंड़ासा बरामद किया गया।
पुलिस ने बरामद हथियार और स्कॉर्पियो के साथ चारों को थाने लाई। छोड़ने के लिए सफेदपोश करने लगे पैरवी जैसे ही फर्जी सीआईडी अधिकारियों की गिरफ्तारी की सूचना फैली, आरोपियों को छुड़ाने के लिए सफेदपोशों के फोन आने शुरू हो गए। एसडीपीओ की मानें तो इन सभी लोगों का खनन माफिया, शराब माफिया, कोल माफिया और पत्थर माफिया से कनेक्शन है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया। मामले को लेकर काफी देर तक अफरा-तकरी मची रही। वहीं, पूछताछ के बाद इनसे मिले इनपुट पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़े
संगीता टेक्निकल इंस्टिट्यूट के छात्रों का जत्था राजगीर शैणिक परिभ्रमण के लिए रवाना
पहल: एक वॉल डेमोक्रेसी के नाम, समाहरणालय में स्थापित की गई वाॅल ऑफ डेमोक्रेसी
मशरक में बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक आयोजित, कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं
पानापुर की खबरें : मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर निकाला गया जागरूकता रैली
एसडीओ अमनौर बाजार में घूम घूम कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराई
रघुनाथपुर के नेवारी में मोटरसाइकिल के धक्के से एक व्यक्ति की मौत
सांसद कविता सिंह ने 29 लाख की लागत से बने तीन पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन
गोपालगंज की खबरें : विशंभरपुर पुलिस ने बाइक से शराब ले जाते तीन को धर दबोचा
क्या उच्च शिक्षा में मुस्लिम छात्रों के नामांकन में गिरावट हो रही है?
आज का सामान्य ज्ञान : मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?”