नए साल पर फेक करेंसी वाली गैंग का भंडाफोड़, मदरसे की आड़ में छापे जा रहे थे 100-500 के नकली नोट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
यूपी के श्रावस्ती में नए साल पर पुलिस ने बड़े मामले का खुलासा किया है. श्रावस्ती में धड़ल्ले से नकली नोट छापने का मामला समाने आया है, जब बाजारों में नकली नोट का चलन तेज हो रहा था।
दुकानों पर 100 और 500 के नकली नोट चलाए जा रहे थे और यह सारे नोट एक मदरसे में छापे जा रहे थे. जिसका सरगना मदरसे की आड़ में जहां नोट छापने की मशीन चला रहा था।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : कचरा प्रबंधन को वितरित किया ठेला व डस्टबिन
चौपाल लगाकर सारण एसपी ने शराब के दुष्प्रभाव की दी जानकारी , दिलाई शपथ
सिसवन की खबरें : घुरघाट मठिया में आठ फुट का अजगर मिला
क्या चीन निर्मित छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान भारत के लिए सिर दर्द है?
Raghunathpur: विश्व हिंदी दिवस को मुकेश कुमार दुबे “दुर्लभ” वाराणसी में होंगे सम्मानित